खेल मध्‍यप्रदेश

मैत्री मैच में जूनियर बालिकाओं ने रेड बालक फुटबाल टीम को हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आयोजित कार्यक्रमों अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसमें सर्व प्रथम मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर बालिकाओं की फुटबाल टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन (Superb performance) करते हुए कांटे की टक्कर में रेड बालक फुटबाल टीम (red boy football team) को 4-5 से हराया। इस मैच में रेड बालक फुटबाल टीम पहले हाफ में 3-1 से आगे थी, लेकिन हाफ के बाद स्ट्राइकर मिस्टी चौरसिया और अश्विनी के दो-दो गोल की मदद से बालिकाओं ने रेड बालक फुटबाल टीम को 5-4 से हराया।



इस पूरे मुकाबले में जूनियर बालिका टीम की ओर से आकृति गौर ने एक गोल, मिस्टी चौरसिया-अश्विनी ने दो-दो गोल किए। इधर इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय तक 4-4 से बराबर थी, लेकिन मिस्टी ने अंतिम पलों में गोल कर टीम को विजय दिलाई। रेड बालक फुटबाल टीम की ओर से ऋषि, मिलन, आदित्य और वेदांत ने एक-एक गोल किया था।

विभिन्न खेलों में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान
इधर चर्च मैदान पर एक अन्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, डॉ. फैसल अंसारी, पूर्व पार्षद सत्यनारायण वारिया, मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज कन्नोजिया, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, आरसी जैन, मनोज अहिरवार आदि ने यहां पर उपस्थित विभिन्न खेलों में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया। इस मौके पर हाकी, बाक्सिंग, दौड, फुटबाल खेलने वाली बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। एसोसिएशन की ओर से फुटबाल खिलाड़ियों में मिस्टी चौरसिया, आकृति गौर, आयुषि पंसारी, प्रकृति गौर, अश्विनी गौर,  दौड में मीना परमार, बाक्सिंग में रेखा कुशवाहा, महक लोधी, काजल आसटिया, हाकी में वैशाली नामदेव, प्रियांशी वर्मा, कृति लोधी, शीतल लोधी, अमृता लोधी और खो-खो में माही शर्मा आदि का सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

पाइल्स के मरीज इन चीजों के सेवन से बना लें दूरी, वरना हो सकती है दिक्‍कत

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली. पाइल्स (piles) एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में खुलकर बात करते हुए लोगों को काफी शर्म का सामना करना पड़ता है. यह बीमारी होने पर लोग ना तो अपने आसपास वालों को बताते हैं और ना ही इसका इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. पाइल्स को बवासीर के नाम […]