क्राइम मध्‍यप्रदेश

MP: दो लाख रुपये में मां-बाप ने किया नाबालिग बेटी का सौदा, 6 लोगों पर FIR दर्ज

खंडवा। पैसों के लालच में सगे मां-बाप द्वारा ही दो लाख रुपये में नाबालिग बच्ची का सौदा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिजनों ने 16 साल की बेटी का रतलाम के युवक (youth of ratlam) से 2 लाख रुपये में सौदा किया और 50 हजार रुपये लेकर शादी करा दी। किसी ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन (child line) के नंबर (1098) पर कॉल कर के दे दी। चाइल्ड लाइन ने गांव जाकर नाबालिग के माता-पिता से पूछताछ की ओर 2 महीने पड़ताल के बाद चाइल्ड लाइन के प्रतिवेदन पर पुलिस ने मां-बाप समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज किया है।

नाबालिग की मां (minor’s mother) ने आर्थिक तंगी की जानकारी दी तो गिरधर ने बेटी का सौदा करने के लिए कह दिया। इस पर मां-बाप भी राजी हो गए। बिचौलिया गिरधर ने रतलाम के पास रहने वाली उसकी बहन पूनम जैन (Poonam Jain) को नाबालिग की शादी के लिए लड़का देखने की जिम्मेदारी दी। इसी दौरान एक युवक ओमप्रकाश पिता नंदराम (Omprakash father Nandram) निवासी बड़ोदिया रतलाम ने शादी के लिए हां की। इसके बाद लड़की के मां-बाप ने दो लाख रुपये में मांगे।


गांव के किसी व्यक्ति ने 6 जनवरी को इसकी सूचना चाइल्ड लाइन (child line) के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कर दी। चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति ने इसकी तहकीकात की तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद कोतवाली थाने (Kotwali police station) में नाबालिग के माता-पिता, बिचौलिया व लड़की को ले जाने वाले युवक व उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चाइल्ड लाइन की टीम ने गांव टिगरिया (Village Tigria) में कई लोगों से पूछताछ की तब जाकर पता चला कि गांव के गयाप्रसाद धिमान ने अपनी बेटी की शादी रतलाम में कराई है। आधार कार्ड (Aadhar Card) व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की तो वह नाबालिग निकली। जब इस मामले की परतें खुलने लगी तब पता चला कि 2 लाख रुपए में सौदेबाजी कर बेटी को बेचा गया है।

चाइल्ड लाइन इस मामले को सीडब्ल्यूसी के समक्ष ले गई सीडब्ल्यूसी समिति के सदस्यों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की सहायता से नाबालिग का रेस्क्यू की तैयारी की गई फिर पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम (Childline team) ने रतलाम में दबिश देकर कार्रवाई की है। चाइल्ड लाइन की समन्वयक बिल्लोरे ने बताया कि नाबालिग की मां से संजय नगर (Sanjay Nagar) में रहने वाले बिचौलिये गिरधर ने संपर्क किया।

रुपये लेकर लड़की की शादी कराने की बात पक्की हुई तो बिचौलिये गिरधर (middleman girdhar) ने अपनी सहयोगी राजस्थान निवासी पूनम जैन से संपर्क किया। पूनम ने रतलाम के बडोदिया गांव में रहने वाले ओमप्रकाश और उसके पिता नंदराम से संपर्क कर रिश्ते की बात पक्की कर 2 लाख रुपये में सौदा किया और 50 हजार रुपये लेकर शादी करा दी। थाना कोतवाली टीआई बलजीत सिंह बिसेन (Thana Kotwali TI Baljit Singh Bisen) ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें नाबालिग के पिता, मां वा रिश्तेदार पूनम जैन निवासी दलोट राजस्थान, बिचौलिया गिरधर उर्फ अजय लेवारिकर निवासी संजय नगर खंडवा और शादी करने वाले दूल्हे ओमप्रकाश और उसके पिता नंदराम निवासी ग्राम बडोदिया जिला रतलाम पर भी केस दर्ज किया है।

Share:

Next Post

मैत्री मैच में जूनियर बालिकाओं ने रेड बालक फुटबाल टीम को हराया

Tue Mar 8 , 2022
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आयोजित कार्यक्रमों अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसमें सर्व प्रथम मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर बालिकाओं की फुटबाल टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन (Superb performance) करते हुए कांटे की टक्कर में रेड बालक फुटबाल टीम (red […]