विदेश

ट्रक चालक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन समाप्त होने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन शक्तियों को वापस लिया

ओटावा। अमेरिका-कनाडा सीमा पार करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता का कड़ा विरोध करने के लिए ओटावा में जुटे हजारों प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त करने के बाद पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन शक्तियों को वापस ले लिए। प्रदर्शनकारियों ने की मांग की थी कि अधिकारी कोविड-19 प्रतिबंध हटा दें।

सरकार के खिलाफ नारे लगाए
वैक्सीन की अनिवार्यता को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन से जुड़े विभिन्न समूहों ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विरोध में एकजुट होकर उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था, उनकी सरकार के खिलाफ नारे लगाए जा गए। आंदोलन से पीएम ट्रूडो की मुसीबत बढ़ेंगी या घटेंगी ये देखना होगा।


गुरुवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी संसद में कहा था कि वक्त आ गया है कि ऐसी गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। यह हमारी अर्थव्यवस्था और व्यापार में भागीदारों के लिए खतरा हैं। वे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बता दें कि संसद से कुछ ही दूरी पर 300 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं।

एलन मस्क ने किया था ट्रक ड्राइवर का समर्थन
एलन मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कनाडा में विरोध प्रदर्शन कर रहे ट्रकर्स को अपना समर्थन दिया था।उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। मस्क ने एक मीम शेयर किया था। इसमें हिटलर की फोटो थी, उस पर लिखा था, ‘मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो’, इसके नीचे लिखा था I had a Budget, इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा हुआ और बाद में यह मुद्दा यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में भी आया। मस्क के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। कुछ लोगों ने मस्क को माफी मांगने के लिए कहा तो कईयों ने सजा देने की मांग की थी। इससे पहले मस्क ने जनवरी में भी ट्रक ड्राइवर्स के प्रदर्शन का समर्थन किया था।

Share:

Next Post

छोटी बच्ची के Gangubai बन एक्टिंग करने पर आलिया भट्ट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अगर बच्ची के माता-पिता…

Thu Feb 24 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और उनकी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इन दिनों चर्चा में है। 25 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही कई विवादों में फंस चुकी है। दरअसल फिल्म को लेकर जहां मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है, तो वहीं बॉलीवुड […]