देश राजनीति

कल्याण बनर्जी पर दिलीप का पलटवार : राज्यपाल के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया जाता

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर फौजदारी मुकदमा करने की धमकी देने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें (बनर्जी) चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए क्योंकि वरिष्ठ वकील होने के बावजूद उन्हें नहीं मालूम है कि राज्यपाल के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता।

सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान दिलीप घोष ने कहा, “वह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं और उन्हें यही नहीं मालूम है कि राज्यपाल के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता। उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दावा किया था कि राज्यपाल धनखड़ का संबंध अपराधियों के साथ है और वह पुलिस की जांच प्रक्रिया को भी अपने संवैधानिक पद का इस्तेमाल कर बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षा अब कठघरे में

Mon Nov 30 , 2020
सीपीओ को रिकॉर्ड सहित हाजिर होने के निर्देश भोपाल। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने अपने पूर्व आदेश की अवहेलना के रवैये को आड़े हाथों लिया। इसी के साथ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह व कोटा डीआरएम को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे दी। कैट की जबलपुर बेंच के न्यायिक सदस्य रमेश सिंह […]