बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP Election: चुनाव रिजल्ट से पहले ही CM बन गए कमलनाथ! भोपाल में बधाइयों के बड़े-बड़े पोस्टर चस्पा

भोपाल: पांच चुनावी राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश के नतीजे भी कल यानी तीन दिसंबर को आएंगे. कल ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने अगले पांच सालों के लिए प्रदेश की बाग डोर किस पार्टी को दी है. राजस्थान की तरह यहां भी मुख्य मुकाबले में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामनें हैं. कांग्रेस इस बार अपनी जीत को बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. इसकी एक नजारा भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस कार्यलय के बाहर भी देखने को मिला.

दरअसल, भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कमलनाथ को बधाई को बधाई दी गई है. इतना ही नहीं पोस्टर में उन्हें प्रदेश के अगले सीएम के रूप में दर्शाया गया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यलय के बाहर जो पोस्टर चस्पा किया गया है, उसमें लिखा है “जनता का साथ देने फिर आ रहे हैं कमलनाथ.” उल्लेखनीय है कि एमपी कांग्रेस के बड़े नेता भी लगातार अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर हैं.



प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हम हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. कल पता चल जाएगा की सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं. बीजेपी व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है. दूसरी ओर बीजेपी के नेता भी लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कल बीजेपी एमपी में सरकार बनाएगी.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया गया था. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस बार कुल 76.2 प्रतिशत वोट पड़े, जो अब तक का रिकॉर्ड है. बता दें साल 2018 में एमपी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था. कांग्रेस 114 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं.

Share:

Next Post

MP में कांग्रेस नहीं लेगी निदर्लियों का सहारा, कमलनाथ ने बताया पार्टी का खास प्लान

Sat Dec 2 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार 3 दिसंबर तक सबके सामने आ जाएंगे. इसी बीच एमपी के पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल से कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनका भरोसा मतदाताओं पर है. कल इसी टाइम (यानी मतगणना के रुझानों के […]