भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, उपचुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी

भोपाल। Assembly by-election मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एक तरफ भाजपा जीत का जश्र मना रही हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हार का मंथन करने में जुट गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को सीएम शिवराज से मुलाकात करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान कमल नाथ के पुत्र सांसद नकुल नाथ भी साथ में थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कमलनाथ के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामथ्र्य के साथ हम सब कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हमारा संकल्प है।
कमलनाथ बोले, हम परिणामों की समीक्षा करेंगे
वहीं सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करत हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की शुभकामनाएँ दी है। मैंने उन्हें कहा है कि आज प्रदेश के सामने कई चुनौतियां है बेरोजगारी की, कृषि क्षेत्र की। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया हैं कि विपक्ष की तरफ से प्रदेश के विकास में कोई अड़चन आने नहीं दी जाएगी। उपचुनाव परिणामों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि आज हमने बैठक बुलायी है, उसमें हम परिणामों की समीक्षा करेंगे।(हि.स.)
Share:

Next Post

दिवाली से पहले सरकार ने दिया तोहफा, 10 सेक्टर के लिए आएगी नई स्कीम, जानिए कितने करोड़ होंगे खर्च

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले हुए है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत सरकार 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। देश के कुल 10 सेक्टर्स की कंपनियों […]