मध्‍यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ ने बताया किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट, कहा- सर्वे और…

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए टिकट बांटने को लेकर कांग्रेस तेजी से काम कर रही है. इसे लेकर रोजाना कुछ न कुछ अपडेट भी आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने टिकट के मामले में कमलनाथ (Kamalnath) को सर्वेसर्वा बताया. अब इस विषय को लेकर कमलनाथ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया के 230 सीटों के लिए करीब 3500 आवेदन आए हैं, जिसके लिए टिकट का फॉर्मूला (Ticket Formula) तय हो गया है.

कमलनाथ ने कहा कि मैं और एआईसीसी दोनों सर्वे करा रहे हैं. बहुत सारी चीजें कॉमन होती हैं, कुछ विपरीत भी होती हैं. सर्वे हम स्थानीय लोगों की राय को महत्व देंगे. टिकट में मेरा तेरा नहीं चलेगा. सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर टिकिट तय करेंगे. सभी पैरामीटर पर तौलने के बाद जो नाम ऊपर आएगा. वही कांग्रेस का प्रत्याशी होगा.


मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 3500 से अधिक आवेदन आए हैं. सभी जीत का दावा कर रहे है. इनकी स्कूटनी की जाएगा. प्रदेश में PCC और AICC के कराए जा रहे सर्वे और स्थानीय लोगों की राय के आधार पर आवेदनों पर विचार होगा. कमलनाथ ने कहा कि कई लोग भाजपा से कांग्रेस में आना चाहते हैं. हालांकि, भाजपा से आने वाले नेताओं को कांग्रेस के लोकल यूनिट से इजाजत लेनी होगी. तभी उन्हें प्रदेश का नेतृत्व सदस्यता देगा. अप पार्ट में किसी तरह की हेलीकॉप्टर लेंडिंग नहीं होगी.

बता दें भोपाल में कांग्रेस के आंदोलन को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने टिकट के मामले में कमलनाथ को सर्वेसर्वा बताया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा ‘उम्मीदवार इतने खड़े हो गए हैं कि मुसीबत हो रही है, किस किसको समझाए, किस किसको नहीं समझाए. हमने तो कह दिया हमारे कमलनाथ जी सर्वेसर्वा हैं.’

Share:

Next Post

मुंबई में भारी बारिश से तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगो की मौत

Sun Jun 25 , 2023
मुंबई: इस बार मुंबई और दिल्ली (Mumbai and Delhi) में एक साथ एक ही दिन मानसून ने दस्तक दी. भारतीय मौसम विभाग(IMD) की मानें तो इससे पहले 21 जून 1961 को भी ऐसा हुआ था, जब राजधानी दिल्ली (capital is Delhi) और आर्थिक राजधानी मुंबई में एक साथ मानसून ने हिट किया था. अब 64 […]