मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP चुनाव में कमलनाथ नहीं होंगे कांग्रेस का CM चेहरा? जानिए क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने रविवार को कहा कि वह किसी पद का आकांक्षी नहीं हैं. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है और अब उनका लक्ष्य सिर्फ मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है.

इसके अलावा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पिछले छह दिनों में अडानी समूह के शेयरों के गिरने के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं. मैंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है. अब मेरा लक्ष्य सिर्फ मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है.’’


एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा,‘‘ मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे परिणाम आएंगे, तोड़फोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी.’’

विधानसभा चुनाव में पार्टी किस प्रकार के प्रत्याशियों को टिकट देगी, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अपने संगठन के तमाम लोगों से चर्चा करके और सर्वेक्षण के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले इच्छुक नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय करेंगे. अडानी ग्रुप के शेयर पिछले छह दिनों में निरंतर गिरने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा में अडानी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चर्चा की मांग की है. मेरा मानना है कि इसमें पूरी जांच होनी चाहिए और सदन में भी इस पर चर्चा होनी चाहिए.’’

Share:

Next Post

सरकार नहीं चाहती कि संसद में अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों को लेकर चर्चा हो : राहुल गांधी

Mon Feb 6 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार नहीं चाहती (Govt. Does Not Want) अडानी ग्रुप पर (On Adani Group) वित्तीय फ्रॉड के आरोपों (Allegations of Financial Fraud) को लेकर संसद में (In Parliament) चर्चा हो (To Discuss) । राहुल गांधी ने सोमवार को संसद परिसर में कहा, […]