भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

उमा के गढ़ से कमलनाथ करेंगे दलबदलुओं को सबक सिखाने के प्लान की शुरुआत

भोपाल। कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन विधायकों के लिए खास रणनीति तैयार की है, जिनके कारण सत्ता गंवानी पड़ी थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है। कमलनाथ इसकी शुरुआत गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Chief Minister Uma Bharti) के गढ़ कहे जाने वाले बड़ामलहरा से करेंगे।



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को बड़ामलहरा का दौरा करेंगे। वे यहां मंड़लम्-सेक्टर और बूथ कमेटियों की बैठक लेंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बड़ामलहरा उमा भारती का गढ़ माना जाता है। 2003 में जब बीजेपी की 10 साल बाद सरकार बनी थी, तब उमा भारती बड़ामलहरा से ही विधायक बनीं थीं। यहीं से उमा के बड़े भाई स्वामी लोधी भी विधायक रह चुके हैं।

उमा की कट्टर समर्थक रेखा यादव भी 2008 में उमा की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी से विधायक बनीं थीं। लोधी समाज बहुल बड़ामलहरा विधानसभा से साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर प्रद्युम्न सिंह लोधी चुनाव जीते थे हालांकि वे मप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। आज यहीं से कमलनाथ कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले विधायकों को अगले चुनाव में पटखनी देने के अपने अभियान का शंखनाद करेंगे।

कांग्रेस नेताओं की मानें, तो जिन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा, उनमें से अधिकांश विधानसभाएं ऐसी हैं, जहां लंबे समय बाद कांग्रेस को जीत मिली थी। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इन विधानसभाओं में वोटर्स कांग्रेस के पक्ष में है। लिहाजा, इन सीटों को लेकर अलग से रणनीति बनाई जा रही है।

Share:

Next Post

कांग्रेस का हर चौराहे पर होर्डिंग्स नीति के विरुद्ध अभियान

Thu Oct 20 , 2022
इंदौर। लंबे समय बाद शहर में लागू हुई नई होर्डिंग्स पॉलिसी (hoardings policy) के विरोध में कांग्रेस (Congress) एकजुट नजर आई। कांग्रेस ने शहर के हर चौराहे पर इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया और प्रदेश सरकार (state government) को व्यापारी विरोधी बताया। पहली बार कांग्रेस के सभी बड़़े नेताओं को अलग-अलग चौराहों […]