भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कालेज ग्राउंड में कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की हेलीकॉप्टर की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है अचानक मौसम बिगड़ने (bad weather) के कारण उनके हेलीकॉप्टर को सिहोर में उतारा गया. कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सिहोर (Sihor) के कालेज ग्राउंड में लैंडिंग कराई गई.

बताया जा रहा है की, उनके साथ कमलनाथ के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) मौजूद थे. मौसम खराब होने के चलते भोपाल नहीं जा सकता था हेलीकॉप्टर. इस कारण सुरक्षा विभाग ने आगे की क्लियरेंस नहीं दी. इसके बाद भोपाल के लिए कमलनाथ सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए.


कमलनाथ मंगलवार को इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर थे. यहीं से वो भोपाल के लिए रवानी हुए थे. हालांकि इस बीच मौसम खरबा गो गया जिसके कारण उनके हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी. अपने आगर दौरे में कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं शिवराज की बकवास सुनने सदन में नहीं जाता, हमारी धार्मिक भावनाएं अपनी हैं, हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते, भाजपा क्या सोचती कि उन्होंने ही ठेका लिया है मन्दिर ओर धर्म का.

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने ट्वीट किया कि वैसे तो कमलनाथ जी 24 घंटे घर में रहते हैं. पार्टी दफ्तर भी कम जाते हैं. कांग्रेस विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही बढ़ाने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ गैर-जिम्मेदार कमलनाथ सत्र के पहले दिन ही इंदौर का प्रवास कार्यक्रम बना लेते हैं और सदन से किनारा कर लेते हैं.

Share:

Next Post

कांग्रेस ने विधायक के बेटे को पार्टी से किया निष्कासित, इसपर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया

Tue Sep 13 , 2022
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव चंद्र प्रभाष शेखर (Chandra Prabhash Shekhar) ने सोमवार को कांग्रेस के सदस्य करण मोरवाल को जारी पत्र में कहा कि पार्टी ने उनके खिलाफ आरोपों की जांच की और प्रथम दृष्टया आरोपों को सही पाया। हालांकि मामला अभी कोर्ट में लंबित है। पार्टी ने करल मोरवाल को पार्टी […]