भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिव ‘राज’ को घेरेगी कमलनाथ की शैडो कैबिनेट

  • मंत्रियों के एक-एक काम पर कांग्रेस रखेगी नजर

भोपाल। मप्र में कांग्रेस शिवराज सरकार को कदम-कदम पर घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी की रणनीति है कि सरकार की एक-एक खामी को जनता के बीच उजागर किया जाए। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार के मंत्रियों पर नजर रखने के लिए शैडो केबिनेट बनाने जा रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वो भाजपा सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखें। खासतौर से सिंधिया समर्थक मंत्रियों से तो नजर ही न हटाई जाए। कमलनाथ सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरी कांग्रेस अब शिवराज सरकार की घेराबंदी के लिए तैयार है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर शैडो कैबिनेट बनाने का फैसला हुआ है। कांग्रेस पार्टी के विधायक शिवराज सरकार के मंत्रियों के कामकाज की निगरानी करेंगे और तथ्यों के आधार पर गड़बडिय़ों की जानकारी जनता के बीच रखेंगे।

घेरने की तैयारी
उपचुनाव में उतरने के लिए तैयार भाजपा और कांग्रेस हर एक मुद्दे के जरिए एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में हैं। शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार में हुए काम की जांच के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया है। ये ग्रुप किसान कर्ज माफी के कई अहम फैसलों की पड़ताल कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने जवाबी प्लान तैयार करते हुए अब मौजूदा सरकार के कामकाज पर निगरानी रखने की तैयारी कर ली है। ताकि उप चुनाव से पहले सरकार के हर बड़े फैसले पर उसकी घेराबंदी की जा सके।

राजस्व, स्वास्थ्य, परिवहन विभाग का दें हिसाब
एक दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि 15 महीने की सरकार ने मंत्रालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। बस अब कांग्रेस सिंधिया के इस आरोप का जवाब देने के लिए तैयार है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी निशाना साधते हुए कहा भाजपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि पूर्व की कमलनाथ सरकार में राजस्व, परिवहन, महिला और बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समेत स्वास्थ्य विभाग में हुई गड़बडिय़ों की जांच किस स्तर पर होगी।

Share:

Next Post

रियल मैड्रिड के साथ ही अपना करियर समाप्त करना चाहता हूं : रामोस

Fri Jul 17 , 2020
मैड्रिड। रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर सर्जियो रामोस ने कहा कि उनका क्लब छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और वह इसी क्लब में अपना करियर समाप्त करना चाहते हैं। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने रामोस के हवाले से कहा, “सभी जानते हैं कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और मैं यहां अपना करियर […]