img-fluid

कनाड़िया पुलिस ने सगे भाईयो की गैंग पकड़ाई, तीन थानो में अब तक आधा दर्जन चोरियां कबूली; मंहगे शौक के लिए करते थे वारदात

January 20, 2025

इंदौर। इंदौर के कनाडिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले 5 आरोपियों की गैंग को गिरफ्तार किया है। आरोपी देर रात घरो को अपना निशाना बनाते थे, आरोपियों ने करीब आधा दर्जन के लगभग घरो को निशाना बनाया। आरोपियो के पास से करीब आधा दर्जन चोरियां का खुलसा किया है, डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया की चोरी के मामले में जीतू उर्फ छितू, भाई राकेश बघेल, राकेश उर्फ छोटू और हरीश को पकड़ा है।


आरोपियों के पास से पुलिस को करीब 5 लाख रूपए से अधिक का माल मिला है। पुलिस के मुताबिक जीतू आदतन अपराधी है, कनाडिया पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है। कि जीतू उऔर उसका भाई राकेश मंहगी बाइक चलाने के शौकीन है। उन्होने कंपनी से बाइक फायनेंस कराई है। इसके चलते वह किश्ते भरने को लेकर चोरिया करते थे। साथ ही वह पब और बार में शराब पीने के शौकीन है।

आरोपी शनिवार और शुक्रवार की रात ही पॉश कॉलोनी में चोरी करने जाते थे। उनका सोचना था कि अधिकतर बडे परिवार के लोग शनिवार रविवार घरो से बाहर रहते थे। वह रैकी कर चोरी की वारदात को अजांम देकर फरार हो जाते थे, आरोपियों ने कई इलाको में वारदाते करना कबूला कि उन्होंने कनाडिया एरोड्रम और विजयनगर और अन्य जगहों पर चोरी की वारदाते की है। वही आरोपियों ने लसूडिया मे भी चोरी की है। पुलिस अभी इस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपियों से ओर वारदाते खुलने का अनुमान है।

Share:

इंदौर: गाँधी नगर क्षेत्र में किराय पर कार लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, डेड करोड़ की कार पुलिस ने की बरामद

Mon Jan 20 , 2025
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले दिनों पुलिस (Police) को कई शिकायत मिल रही थी, की कार किराय (Car Rental) पर लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है. जो लोगो से अग्रीमेंट करके शुरू में किराया देता है फिर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस ने खुलास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved