मनोरंजन

Controversy Queen कही जाती हैं पंगा गर्ल Kangana Ranaut, पहले भी इन खुलासों से मचा चुकी हैं हंगामा

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर कंगना अपने विचार साझा करती हैं जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। अब हाल ही में एक बयान से वह एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। दरअसल एक सम्मिट के दौरान कंगना रणौत ने कहा कि देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी और देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।

पहले भी हंगामा बरपा चुकी हैं कंगना : दरअसल, उनके इस बयान का इशारा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की ओर था। कंगना का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया जाने लगा और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कंगना के किसी बयान ने हंगामा मचाया हो, इससे पहले भी कंगना ऐसे खुलासे कर चुकी हैं जिनसे हंगामा बरपा था।

ऋतिक से झगड़ा : साल 2016 में कंगना ने खुलासा किया था कि वह ऋतिक रोशन को डेट कर रही थीं। फिल्म कृष 3 की शूटिंग के दौरान दोनों रिलेशनशिप में थे और ऋतिक ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन बाद में इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया था। वहीं ऋतिक ने इन दावों को झूठा बता दिया था जिसके बाद टीवी पर एक इंटरव्यू में कंगना ने और भी बातें कही थीं जो लंबे समय तक विवादों में रही थीं।


करण जौहर को बताया मूवी माफिया : कॉफी विद करण पर जो भी सेलिब्रिटी जाता है उसके मुंह से ऐसी बातें निकलती हैं जो कुछ समय तक चर्चा में रहती हैं। हालांकि जब कंगना करण के शो में पहुंची तो उन्होंने ऐसी बातें कह दी जिससे जबरदस्त विवाद हो गया। कंगना ने कहा कि करण नेपोटिजम के फ्लैग बियरर हैं और मूवी माफिया हैं।

सुशांत के निधन को बताया हत्या : सुशांत सिंह राजपूत के अचानक दुनिया से गुजर जाने पर हर किसी को गहरा सदमा लगा था। वहीं कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जरूर सुशांत इंडस्ट्री के कुछ ऐसे राज जानता था जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई है, मैं यह खुलासे कर ना सिर्फ अपना करियर बल्कि जिंदगी खतरे में डाल रही हूं, मुझे सरकार से सुरक्षा चाहिए।

मुंबई को पीओके बताना : साल 2020 में कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से मूवी माफिया से भी ज्यादा डर लगता है और उन्हें ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र पीओके की तरह है। उनके इस बयान के बाद जबरदस्त विवाद हुआ था और बाद में कंगना का ऑफिस भी तोड़ दिया गया था।

ट्विटर बैन : कंगना ने ट्विटर पर शुरुआत की लेकिन एक के बाद एक विवादित बयानों के चलते वह सुर्खियों में बनी रहीं। इसके बाद एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को साल 2002 वाला अपना विराट रूप दिखाना चाहिए ताकि वह ममता बनर्जी को समझा सकें। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर के नियमों के उल्लंघन को लेकर उनका ट्विटर हमेशा के लिए बैन करवा दिया गया। 

Share:

Next Post

मानहानि मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ आज सुनवाई, दाखिल करेंगे हफलनामा 

Fri Nov 12 , 2021
मुंबई। एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे पर होगी। दरअसल, नवाब मलिक की ओर से समीर वानखेड़े और उनके धर्म व जाति को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद […]