मनोरंजन

Kangana Ranaut ने ‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर खेली मजेदार होली, एक्ट्रेस ने दौड़ा-दौड़ाकर लगाया गुलाल

मुंबई: आज यानी 8 मार्च 2023 को देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली का त्योहार बिना रंगों के अधूरा है. आज पूरा देश रंगों में सराबोर है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई रंगों के साथ खेलता नजर आ रहा है. बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जमकर होली खेली है, जिसका वीडियो सामने आया है.

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि, उन्होंने शूटिंग से फुर्सत निकालकर इस बार की होली अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत व्हाइट कलर के सूट में काला चश्मा लगाए गुलाल में सराबोर हैं और वह अपनी टीम के साथ होली खेल रही हैं. फैंस उनके होली सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं. पोस्ट के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा है, “चंद्रमुखी के सेट पर होली की ये सुबह.”


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में रिलीज हुई ‘चंद्रमुखी’ फिल्म का सीक्वल है. पहले पार्ट में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और ज्योतिका (Jyotika) ने काम किया था. पहला पार्ट तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था, अब देखना होगा कि कंगना रनौत की सीक्वल फिल्म का क्या हाल होगा.

कंगना रनौत एक तरफ अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग कर रही हैं, दूसरी ओर उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी सुर्खियों में है. वह फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. खास बात ये है कि कंगना ने इस फिल्म का डायरेक्शन खुद किया है. कंगना को इंदिरा गांधी के लुक में देख फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंगना के अलावा फिल्म श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, अनुपम खेर और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.

Share:

Next Post

इटली में एयरफोर्स के दो प्लेन क्रैश, पायलट की हुई मौत, देखें वीडियो

Wed Mar 8 , 2023
डेस्क: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने जानकारी देते हुए बताया कि दो इतालवी (Italain) एयर फोर्स के प्लेन विमान मंगलवार (7 मार्च) को रोम के उत्तर-पश्चिम में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान बीच हवा में टकरा गए. इस विमान दुर्घटना में प्लेन चलाने वाले दोनों पायलटों की मौत हो गई. इतालवी एयरफोर्स (Air […]