मनोरंजन

Twitter की इस हरकत पर भड़की Kangana Ranaut, जानिए वजह

बॉलीवुड की ‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने वालों पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कई विवादित ट्वीट भी किये थे। जिसके बाद गुरुवार को ट्विटर (Twitter) ने कार्रवाई करते हुए कंगना के कुछ विवादित ट्वीट डिलीट कर दिए। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि अगर कंगना इसी तरह विवादित ट्वीट करती रहती हैं तो उनका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।



ट्विटर (Twitter) की इस कार्रवाई पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और ट्विटर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने लिखा-‘चीन के हाथ की कठपुतली ट्विटर मेरा अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है। जबकि मैंने किसी नियम का उलंघन नहीं किया है। याद रखिए जिस दिन मैं जाऊंगी, तुमको साथ लेकर जाऊंगी। बिल्कुल चीनी टिकटॉक की तरह तुम भी बैन हो जाओगे।’

सोशल मीडिया पर कंगना (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। हालांकि बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहनी वाली कंगना के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी बात निडर होकर रखती है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ में भी अभिनय करती नजर आयेंगी।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना संक्रमित

Sat Feb 6 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना संक्रमित पाए गए। देशमुख अपने शासकीय निवास उपचाराधीन हैं। यह जानकारी अनिल देशमुख ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा है कि आज उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया, उनकी टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आई है। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन उनके संपर्क […]