बड़ी खबर

कानपुर हिंसा: 50 गिरफ्तार, 147 मकानों की पहचान, शहर काजी बोले- बुलडोजर चला तो…


कानपुर: कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की है. माना जा रहा है कि जल्द ही इनपर बुलडोजर चल सकता है. इसी बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे.

दरअसल, कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था. मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर भी लगाए थे.


पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी भूमिका की जांच कर रही है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने खुद आकर सरेंडर भी किया है.

प्रशासन ने 147 इमारतों की पहचान की
पुलिस ने 147 ऐसी इमारतों की पहचान की है, जहां से पत्थरबाजी की गई थी. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से पहचान होने के बाद इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

हिजबुल का आतंकी बेंगलुरु से गिरफ्तार, कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग से है कनेक्शन

Tue Jun 7 , 2022
बेंगलुरु: जम्मू-कश्मीर पुलिस, कर्नाटक पुलिस और भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 5 जून को हुई थी. तालिब हुसैन नाम के इस आतंकी के कश्मीर घाटी में प्रवासियों और हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग में संलिप्त होने की आशंका है. […]