मनोरंजन

KWK के साथ Karan Johar का नया शो, Showtime में खुलेगा बॉलीवुड का बड़ा राज

मुंबई: करण जौहर (Karan Johar) अपनी अपनी फिल्मों के साथ-साथ शो पर भी फोकस कर रहे हैं. करण का फेमस सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Kofee With Karan 7) का सातवां सीजन खूब चर्चा में है. इस शो पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं. अब करण एक और शो जल्द शुरू करने जा रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड के बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाया जाएगा.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर करण जौहर का नया वेब सीरीज स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो में फिल्ममेकर अपने फेवरेट टॉपिक बॉलीवुड सीक्रेट से दर्शकों को रुबरू करवाएंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अपने इस शो के बारे में खुलासा करते हुए करण ने बताया कि ‘मैं अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एसोसिएट होने पर बेहद एक्साइटेड हूं. अपने प्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ के एक और रोमांचक सीजन के अलावा धर्मा प्रोडक्शन की एक नई सीरीज ‘शोटाइम’ की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस सीरीज में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े ट्रेड सीक्रेट से पर्दा उठाया जाएगा’.


बॉलीवुड है सपनों की धरती
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मुताबिक ‘बॉलीवुड सपनों की धरती है, ऐसे सपने जो खुली आंखों से देखे जाते हैं. शोटाइम एक ड्रामा सीरीज है जिसमें पॉवर के लिए पर्दे के पीछे चलने वाले झगड़ों को दिखाया जाएगा. यहां केवल सम्राट सिंहासन पर बैठता है-लेकिन बिना लड़ाई के कैसा ताज? इसलिए लाइट्स..कैमरा और एक्शन’.

‘शोटाइम’ में करण जौहर करेंगे धमाका
कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि ये शो जबरदस्त होगा. करण जौहर इस शो को होस्ट करेगें. देखना दिलचस्प होगा कि इस शो का फॉर्मेट ‘कॉफी विद करण’ से कितना अलग होता है. फिलहाल आलिया भट्ट, रणबीर कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो गई है और इसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉंस नहीं मिल रहा है.

वहीं रितेश देशमुख स्टारर शो ‘केस तो बनता है’ शो पर पहुंचें करण जौहर की वरुण शर्मा, कुशा कपिला ने मिलकर खूब टांग खिचाई की. करण ने शो पर बातों ही बातों में कह दिया कि कभी कभी वो एक्टर में टैलेंट ढूंढते हैं लेकिन मिलता नहीं है’.

Share:

Next Post

PM मोदी ने बताया साइंस में भारत का दम, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81 से 46 पर छलांग

Sat Sep 10 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित ‘सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया. यह कॉन्क्लेव दो दिवसीय है. इस कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन कर पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं और भारत के विकास में साइंस ऊर्जा की […]