देश बड़ी खबर

Kargil Day: वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों को किया याद

नई दिल्ली। करगिल विजय दिवस के 21 साल आज पूरे हो गए। इस मौके पर वीर जवानों को याद करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वॉर मेमोरियल पहुंचे। राजनाथ सिंह के साथ वहां तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने जवानों को प्रेरणास्रोत भी बताया।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि करगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगाांठ पर मैं कठिनतम परिस्थितियों में देश के लिए लड़ने वाले वीर जवानों को सलाम करता हूं।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा था कि करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है। बता दें कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा करते हुए तीन महीने लंबे युद्ध के समाप्ति की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया लड़की का सिगिंग वीडियो, कहा- अस्पताल में कभी नहीं गुजरा ऐसा दिन 

Sun Jul 26 , 2020
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपनी सेहत की अपडेट दे रहे हैं।वहीं बिग बी हमेशा की तरह अलग-अलग तरह की पोस्ट कर फैंस का ध्यान भी अपनी ओर खींच रहे हैं।अमिताभ बच्चन के इन पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वो इस माहौल में भी […]