बड़ी खबर

हिजाब विवाद पर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने


नई दिल्ली । हिजाब पहनने पर जारी विवाद (Hijab Controversy) पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई (Karnataka Chief Minister Bommai) ने सभी से शांति बनाए रखने (Maintain Peace) की अपील की (Appeals) ।


मंगलवार को संसद भवन पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिजाब विवाद पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है, कर्नाटक हाई कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है इसलिए वो अभी इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

इस बयान के थोड़ी देर बाद ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी छात्रों, शिक्षकों , स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधनों के साथ-साथ प्रदेश की जनता से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का एलान कर दिया।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में ट्वीट कर कहा, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों पक्षों से सहयोग का अनुरोध है।

Share:

Next Post

कर्नाटक में हो रहा हिजाब पर बवाल, स्कूल-कॉलेजो को किया 3 दिनों के लिए बंद, शिमोगा में लगानी पड़ी धारा-144

Tue Feb 8 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार (State government) ने अगले तीन दिनों तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों (Schools and Colleges) को बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री बासवराज ने ट्वीट कर स्कूलों […]