देश

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु कोरोना संक्रमित

बेंगलूरु । कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। कोरोना संक्रमित होने के पश्चात बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि बुखार से पीड़ित होने के बाद उन्होंने कोरोना का परीक्षण कराया था। घातक कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले श्रीरामुलु राज्य मंत्रिमंडल में पांचवें मंत्री हैं।

इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कृषि मंत्री बीसी पाटिल, सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर और पर्यटन मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Share:

Next Post

नाइजर में छह फ्रांसीसी पर्यटकों सहित आठ लोगों की गोली मारकर हत्या

Mon Aug 10 , 2020
पेरिस । पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर छह फ्रांसीसी पर्यटकों और दो नाइजीरियाई नागरिकों की हत्या कर दी। ये सभी राजधानी नियामे के दक्षिण-पूर्व में स्थित जिराफ रिजर्व पार्क देखने गए थे। मारे गए नाइजीरियाई नागरिकों में से एक पर्यटकों को ले गई वैन का ड्राइवर था […]