बड़ी खबर

Karnataka: धारवाड़ में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, एक बच्चे समेत 5 की मौत

धारवाड़ (Dharwad)। कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ जिले (Dharwad district) में एक कार के ट्रक से टकराने (car collides with truck) का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को धारवाड़ में एक कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत (Five people including a child died) हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना गुरुवार रात कर्नाटक के धारवाड़ के तेगुर गांव के पास हुई।


पुलिस ने बताया कि कार और ट्रक धारवाड़ की ओर जा रहे थे। कार चालक ने एक राहगीर को टक्कर मारने से बचने की कोशिश में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पैदल यात्री इरन्ना रामनगौदर की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान नागप्पा इरप्पा मुद्दोजी (29), महंतेश बसप्पा मुद्दोजी (40), बसवराज शिवपुत्रप्पा नरगुंड (35), इरन्ना गुरुसिद्दप्पा रामनगौदर (35) और श्रीकुमार नरगुंड (5) के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान श्रवणकुमार बसवराज नरगुंड (7), मडियावलप्पा राजू अलनावर (22), प्रकाशगौड़ा शंकरगौड़ा पाटिल (22) और मंजूनाथ महंतेश मुद्दोजी (22) के रूप में हुई है। बसवराज नरगुंड और राजू अलनावर को किम्स (KIMS) में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य घायलों को धारवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

North Korea द्वारा परमाणु हमले की क्षमता का प्रदर्शन, अभ्यास में किया 4 मिसाइलों का परीक्षण

Fri Feb 24 , 2023
सियोल (Seoul)। उत्तर कोरिया (North Korea) ने जवाबी परमाणु हमला (retaliatory nuclear strike) करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने शत्रुतापूर्ण बलों (hostile forces) के खिलाफ परमाणु पलटवार (nuclear strike operation) का संचालन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने […]