उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

कासगंज : बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दूल्हा समेत चार बारातियों की मौत

-दुल्हन सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल

कासगंज। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर के निकट दुल्हन लेकर लौट रही कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दूल्हा समेत चार बारातियों की मौत हो गई। दुल्हन सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है।

रविवार सुबह नगला भुजपुरा से विजेंद्र कुमार शाक्य पुत्र होरी लाल की बारात नगला बरी सिरसोल गई थी। शाम करीब पांच बजे दुल्हन लक्ष्मी की विदा कराने के बाद परिवार के सभी सदस्य दूल्हा समेत एक ही कार में सवार होकर गांव भुजपुरा की ओर लौट रहे थे। जैसे ही कार कलानी और वाजिदपुर गांव के मध्य पहुंची, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक गाड़ी को नियंत्रित कर पाता, तब तक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का पेड़ में जाकर फंस गया। चीख-पुकार पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जेसीबी से कार के टुकड़े अलग कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में दूल्हा विजेंद्र के पिता होरी लाल व परिवार के ही कल्याण सिंह, बहनोई प्रवीन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा, दुल्हन समेत दो अन्य व कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। दूल्हा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी पर एडीएम एके श्रीवास्तव, एसडीएम ललित कुमार सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी है। क्षेत्रीय विधायक ममतेश शाक्य ने भी पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दुर्ग : कोविशील्ड टीके के 70 डोज चोरी, जिम्मेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई

Mon Jul 19 , 2021
दुर्ग। सरस्वती शिशु मंदिर वार्ड 04 में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र अहिवारा से कोविशील्ड वैक्सीन के सात वायल (70 डोज) चोरी होने के मामले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला टीकाकरण अधिकारी को जांच करने के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक […]