विदेश

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा काठमांडो AQI में बड़ी गिरावट

काठमांडू (Kathmandu)। प्रदूषित धुंध (polluted smog) की पतली परत ने काठमांडो (Kathmandu) के वातावरण को ढक दिया है। इस कारण हिमालयी देश (Himalayan country) की राजधानी की वायु गुणवत्ता में बड़ी गिरावट (Big drop in air quality) आई है और यह दुनिया में सबसे खराब एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) (Worst AQI) वाला शहर बन गया है।


दुनियाभर में वायु-गुणवत्ता का डाटा जुटाने वाले स्विस समूह ‘आईक्यू एयर’ की रीडिंग के अनुसार, सुबह 8 बजे काठमांडो में पार्टिकुलेट मैटर प्रदूषण (पीएम 2.5) स्तर 241 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। सुबह 10 बजे तक यह बढ़कर 258 पर पहुंच गया।

हवाईअड्डे की दृश्यता घटी
बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण दृश्यता में गिरावट का असर बुधवार तड़के काठमांडो में हवाईअड्डे के परिचालन पर भी पड़ा। यहां दृश्यता घटकर 2000 मीटर रह गई। इस कारण हवाई जहाजों के उतरते और उड़ान भरते समय काफी सावधानी बरती जा रही है। इससे सेहत भी खराब हो रही है।

Share:

Next Post

सपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा, जयवीर सिंह के सहारे डिंपल यादव को घेरने की तैयारी

Thu Apr 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के गढ़ में सेंध लगाने (to break into)की भाजपा(B J P) की कोशिश स्थानीय प्रत्याशी (candidate)पर आकर टिकी। पार्टी की मंशा अपने धुर वोटरों के सहारे, विकास और सुरक्षा के मुद्दे को भुनाकर और परिवारवाद पर प्रहार करते हुए टक्कर देने की है। हालांकि ये रणनीति कितनी […]