विदेश

US: ईरानी कब्जे से जहाजों को बचाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में लड़ाकू विमान भेज रहा अमेरिका

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) होर्मुज जलडमरूमध्य (Hormuz Strait) और ओमान की खाड़ी (gulf of oman) में वाणिज्यिक जहाजों (commercial ships) को जब्त करने के ईरानी प्रयासों (Iranian occupation) के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त लड़ाकू विमान (US sending fighter jets) और एक युद्धपोत (battleship) भेज रहा है। इसकी जानकारी देते हुए पेंटागन ने सोमवार को कहा कि विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर और कई एफ-35 लड़ाकू विमान इस क्षेत्र की ओर बढ़ेंगे।

रक्षा अधिकारियों ने पिछले सप्ताह क्षेत्र में एफ-16 की तैनाती की घोषणा की थी, और ईरानी गतिविधि के जवाब में लगभग दो सप्ताह से वहां ए-10 हमलावर विमान मौजूद हैं। नवीनतम तैनाती इस महीने की शुरुआत में ईरान द्वारा जलडमरूमध्य के पास दो तेल टैंकरों को जब्त करने की कोशिश करने और उनमें से एक पर गोलीबारी करने की कोशिश के बाद हुई है। विमान का उद्देश्य जलमार्ग से चलने वाले वाणिज्यिक जहाजों को हवाई कवर देना और ईरान के लिए एक निवारक के रूप में क्षेत्र में सेना की दृश्यता बढ़ाना है।


पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज और विमान कितने समय तक क्षेत्र में रहेंगे। वहीं अमेरिका इस निरंतर खतरे के मद्देनजर और हमारे सहयोगियों और सहयोगियों के साथ समन्वय में, विभाग जलडमरूमध्य और आसपास के पानी की निगरानी के लिए हमारी उपस्थिति और क्षमता बढ़ा रहा है।

अमेरिकी नौसेना का कहना है कि ईरान ने पिछले दो वर्षों में कम से कम पांच वाणिज्यिक जहाजों को जब्त कर लिया है और एक दर्जन से अधिक अन्य को परेशान किया है। कई घटनाएं फारस की खाड़ी के संकीर्ण मुहाने होर्मुज जलडमरूमध्य और उसके आसपास हुई हैं, जहां से 20 प्रतिशत कच्चा तेल गुजरता है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र : युवती का अपहरण करने के बाद धर्म परिवर्तन कर की जबरन शादी, मौलाना समेत पांच पर केस दर्ज

Tue Jul 18 , 2023
ठाणे (Thane) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक महिला का अपहरण (woman kidnapping) करने के बाद धर्मांतरण (conversion) कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। मामला नया नगर इलाके का है। पुलिस ने बताया कि अलग धर्म की 22 वर्षीय महिला का अपहरण करने और उससे जबरन शादी कराने के आरोप […]