आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

कटनीः कर्नाटक में मजदूरी के लिए बंधक बनाए 85 मजदूरों को कराया मुक्त

– मजदूरों की सकुशल कराई घर वापसी

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब, मजदूर परिवारों की सुरक्षा, उनको समय पर मजदूरी का भुगतान हो और उन पर किसी तरह का अत्याचार होता है तो तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटनी पुलिस लगातार काम कर रही है। जिला पुलिस ने सूचना पर तत्परता से दूसरे प्रदेशों में बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराने का कार्य किया तो मजदूरी न मिलने की शिकायत सामने आने पर भी तत्काल कार्रवाई की। ऐसे ही एक मामले में कैमोर पुलिस ने कर्नाटक में मजदूरी के लिए जबरन रोके गए 85 मजदूरों को सूचना मिलने पर कर्नाटक पुलिस की मदद से न सिर्फ मुक्त कराया, बल्कि उनकी सकुशल घर वापिसी भी कराई।

विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी ने गुरुवार को बताया कि कैमोर पुलिस को सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया कोहारी व आसपास के अन्य ग्रामों के करीब 85 पुरुष व महिला अपने परिवार सहित कर्नाटक के सोलापुर जिले में मजदूरी के लिए विगत दो माह पहले ले जाए गए थे। वहां पर उनकी इच्छा के विरुद्ध उनसे काम कराया जा रहा है और वापस नहीं आने दिया जा रहा है। उनसे जबरन अपनी शर्तों पर काम लेकर परेशान किया जा रहा था।

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में एसडीओपी शिखा सोनी व कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कर्नाटक के चरचर थाना पुलिस से संपर्क साधा और पूरे मामले की जानकारी दी। चरचर थाना पुलिस की मदद से ग्राम निवरी से जबरन रोके गए सभी 85 मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया। साथ ही उन्हें थाना चरचर ले जाने के बाद सकुशल उनके घरों को रवाना कराया गया। बंधक बनाए गए सभी मजदूर गुरुवार को अपने घर पहुंचे।पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सराहना की और आभार भी व्यक्त किया।

Share:

Next Post

मुंबई एयरपोर्ट पर 247 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

Fri Dec 10 , 2021
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence (DRI)) की टीम ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर छापा मारकर 35 किलोग्राम मादक पदार्थ (35 kilograms of narcotic) बरामद किया है। डीआरआई ने इस मामले में जिंबाब्वे के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है। बरामद पदार्थ की […]