बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

कटनी: मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हैं और आज बीजेपी को मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni District) में बहुत बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी के कई बागियों की घर वापसी हुई है. खास बात ये है कि पार्टी में वापस आने वालों में कटनी से निर्दलीय चुनाव (independent election) जीतने वाली पूर्व बीजेपी नेता और कटनी महापौर प्रीति सूरी भी हैं.

बता दें कि आज निर्दलीय कटनी मेयर प्रीति सूरी और कई बागी पूर्व मंत्री संजय पाठक के साथ भोपाल के भाजपा कार्यालय पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) की मौजूदगी में मेयर प्रीति संजीव सूरी समेत अन्य बागी, बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि मेयर के अलावा तीन पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ली है.


बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी छोड़ कटनी की मेयर प्रीति सूरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. कटनी नगर निगम महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा की बागी प्रीति संजीव सूरी ने शानदार जीत हासिल की थी. प्रीति सूरी ने भाजपा की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को लगभग 5300 वोटों से हराया था. फिर एक बार बीजेपी में शामिल हुईं प्रीति सूरी टिकट ना मिलने के बाद पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था.पार्टी में रहते हुए प्रीति सूरी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की करीबी मानी जाती थीं.

हालांकि,पार्टी ने विजयराघवगढ़ विधायक (Vijayraghavgarh MLA) और पूर्व मंत्री संजय पाठक की करीबी माने जाने वाली ज्योति विनय दीक्षित को टिकट दिया था. जिसके बाद टिकट नहीं मिलने पर प्रीति संजीव सूरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कटनी की जनता ने उन्हें मेयर बना दिया.अब राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी एक बार फिर घर वापसी हुई है.

Share:

Next Post

आग लगने से 19 दुकानें जल कर राख हो गईं धनबाद के कुमारधुबी बाजार में

Mon Jan 30 , 2023
धनबाद । धनबाद के कुमारधुबी बाजार में (In Kumardhubi Market of Dhanbad) सोमवार को अल सुबह (Early Morning) लगी भीषण आग में (In Raging Fire) 19 दुकानें जलकर राख हो गईं (19 Shops Burnt to Ashes) । फायर ब्रिगेड की तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस […]