मनोरंजन

सात भाई-बहनों के साथ पली बड़ी कैटरीना कैफ, क्‍या आपको पता है क्‍या करते है सब?

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शाही शादी का हिस्सा बनने के लिए उनके भाई-बहन (Brother and sister) भी पहुंचे. कैटरीना बॉलीवुड (Bollywood actress)की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस के बाकी भाई बहन क्या करते हैं?



कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी लाइमलाइट में बनी हुई है. जहां कैट लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी फेवरेट एक्टर की लिस्ट में आते हैं. वहीं दोनों की शादी से फैंस काफी खुश हैं. ये शादी पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी. बता दें कि शादी में मेहमानों की लंबी लिस्टी है. शादी में मेहमान दूर देश तक से आए हैं. वहीं बात दें कि अपनी बहन यानी की कैट की शादी अटेंड करने उनकी 6 बहने और 1 भाई भी आया है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Siblings) की 6 बहनें हैं. जिनका नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है. आपको बता दें कि कैटरीना की मां सुजैन टरकोट है जो कि ब्रिटिश हैं. उन्होंने शादी भारतीय मूल के व्यक्ति मोहम्मद कैफ से की थी. बता दें कि जब कैटरीना बहुत छोटी थीं तभी दोनों के माता पिता अलग हो गए थे.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) के भाई बहनों की बात करें तो एक्ट्रेस की तीन बड़ी बहनें हैं स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा और तीन छोटी बहने हैं. मेलिसा, सोनिया और इसाबेल. छह बहनों के अलावा कैटरीना कैफ का एक भाई भी है. जिसका नाम सबेस्टिएन टरकोट है जो एक फर्नीचर डिजाइनर है. स्टेफनी और क्रिस्टीन शादीशुदा हैं जो कि होममेकर हैं. नताशा ज्वैलरी डिजाइनर हैं और मेलिसा मैथेमेटिक्स स्कॉलर है. वहीं सोनिया फोटोग्राफर हैं. बात कैटरीना और इसाबेल की करें तो दोनों ही एक्ट्रेस हैं कैटरीना ने बूम फिल्म से डेब्यू किया था. वहीं इसाबेल कैफ ने टाइम टू डांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

Share:

Next Post

कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी बूस्टर डोज देगी Omicron संक्रमण से सुरक्षा, ब्रिटिश स्टडी में हुआ खुलासा

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्‍ली । कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तीसरी बूस्टर खुराक (Booster Dose ) कोरोना वायरस के ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप से होने वाले संक्रमण के मामलों में 70 से 75 प्रतिशत तक सुरक्षा मुहैया कराती है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. एजेंसी ने नवीनतम तकनीकी जानकारी देते हुए […]