मनोरंजन

katrina के देवर Sunny Kaushal ने खास अंदाज में किया परजाई का स्वागत, लिखा ये खास मैसेज

डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शाही अंदाज में 9 दिसंबर को शादी कर ली है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में केवल 150 मेहमानों और परिवार के लोगों के बीच इस शादी को संपन्न किया गया। इस शादी से जितने विक्की खुश नजर आ रहे थे, उतने ही उनके भाई सनी की खुशी भी देखते ही बन रही थी।

सनी और कटरीना दोनों अच्छे दोस्त हैं। यहां तक की सनी के जन्मदिन के मौके पर कटरीना ने सोशल मीडिया पर उनके लिए खास मैसेज लिखा था कि वह उनके लिए क्या मायने रखते हैं। अब जब कटरीना कौशल परिवार की बहू बन गई हैं, उनके देवर ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है।

देवर ने कहा परजाई
विक्की के छोटे भाई सनी ने विक्की और कटरीना की शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- आज दिल में एक और जगह बन गई, फैमिली में स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत कपल को ढेर सारा प्यार और जिंदगीभर ढेर सारी खुशियां मिले। दरअसल, विक्की पंजाबी परिवार से हैं, ऐसे में वहां भाभी को परजाई कहा जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Kaushal (@sunsunnykhez)

विक्की कटरीना की शादी की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। जिसके साथ ही विक्की और कटरीना ने लिखा-हमारे दिलों में सिर्फ प्यार है, जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

नहीं जाएंगे हनीमून पर
कटरीना कैफ अपनी शादी पर लाल सुर्ख जोड़े में तो विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए नहीं जाएंगे। दरअसल, दोनों अपनी शूटिंग में व्यस्त रहने वाले हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में 70 मौत के गड्ढे

Fri Dec 10 , 2021
निगम की लापरवाही की मौत मरा युवक इंदौर। बड़ा सराफा (big bullion) के नगारची बाखल में जिम ट्रेनर की गड््ढे में गिरने से मौत हो गई। पिछले दो वर्षों के दौरान नगर निगम के डे्रनेज विभाग (drainage department)  और नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project)  ने शहर के सैकड़ों स्थानों पर लाइनों के लिए सडक़ों की खुदाई […]