उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

बोल बम की गूंज के साथ निकलेगी कावड़ यात्रा

महिदपुर रोड। भगवान त्रिभुवननाथ शिव मंदिर महिदपुर रोड से झरादेश्वर महादेव शिव मंदिर झरावदा तक हर साल निकलने वाली कावड़ यात्रा की परंंपरा को श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी के दौरान भी टूटने नहीं दिया।
सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों को बरतते हुए 8 किलोमीटर की यात्रा 4 घंटे में बोल बम के नारों के साथ पूर्ण किया। इस कावड़ यात्रा का आयोजन प्रताप फ्रेंड्स क्लब द्वारा किया गया था। कावड़ यात्रा की शुरुआत त्रिभुवन नाथ मंदिर से हुई जहां जीतू मालवीय ने सपत्नी अभिषेक कर कावड़ यात्रा को आरंभ किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह गुर की अगुवाई में सीमित कावड़ यात्री बोल बम का उद्घोष करते हुए 1.15 बजे रवाना हुए और करीब 4 बजे झरादेश्वर महादेव मंदिर झरावदा पहुंचे जहां हार्दिक शर्मा ने सपत्नी अभिषेक कर यात्रा का समापन किया। कावड़ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ग्राम बरूखेड़ी में प्रताप सिंह गुर और संतोष विश्वकर्मा का सम्मान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दारासिंह जाट, ग्राम पंचायत के उपसरपंच बालाराम जाट, मुकेश जाट, गोविंद सिंह, जगदीश मकवाना, भरत जाट, बालू सिंह रामेश्वर जाट ने स्वागत किया। झरादेश्वर महादेव के समिति के अध्यक्ष रामकिशन पटेल, मेहरबान सिंह, रामचंद्र जाट, सरपंच प्रेम सिंह जाट, आत्माराम जाट, सुरेंद्र लोहार, अंबाराम, सोहन सिंह, राधेश्याम पटेल, कैलाश वर्मा, सुनील आर्मी, संतोष और मंदिर के पुजारी समरथ ने स्वागत किया।

Share:

Next Post

मप्र: इस बार कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Wed Jul 22 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यार्थियों और शिक्षकों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए इस बार 15 […]