जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

पैसा रखने की जगह पर रख दें यह एक फूल, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन; हो जाएंगे मालामाल


नई दिल्ली: पेड़-पौधों में देवताओं का वास माना गया है, इसलिए कुछ खास पेड़-पौधों को घर में लगाया जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पेड़-पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा का खत्म कर देते हैं. जिससे घर-परिवार खुशहाल रहता है. ऐसा ही एक पेड़ पलाश का है. मान्यता है कि इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके फूल बेहद चमत्करी होते हैं. पलाश के फूल को घर में रखने से धन की कमी नहीं होती है. साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं पलाश फूल के चमत्कारी उपाय.


पलाश फूल के उपाय (Palash Flower Ke Upay)
धन में वृद्धि और खुशहाली के लिए पलाश फूल का उपाय खास माना गया है. अगर धन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इसे दूर करने के लिए एक पलाश का फूल और एकाक्षी नारियल लें. अगर पलाश का ताजा फूल न मिले तो सूखे फूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद कपड़े में बाधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें.

रखें इन बातों का ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस नक्षत्र में जातक का जन्म हुआ हो उसमें उससे संबंधित पेड़-पौधे या जड़ी बूटियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में जिन लोगों के जन्म पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हुए हो उन्हें शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. साथ ही उसकी लकड़ियों, फूलों या उससे बनी अन्य चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके बजाय इस नक्षत्र में जन्में लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Share:

Next Post

बिना चुनाव लड़े ही MLA बन गए थे मुलायम सिंह यादव, जानिए राजनीति का ये रोचक किस्सा

Sat Feb 19 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव चल रहे हैं. अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है. कल यानी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. जानकारों की मानें तो इस बार के यूपी चुनाव में केवल दो पार्टियों के बीच में जंग है, एक है सत्ताधारी बीजेपी और दूसरी समाजवादी […]