देश राजनीति

केजरीवाल सरकार में दिल्ली के किसानों के अधिकार का हो रहा हनन : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है और किसानों के नाम पर आम आदमी पार्टी (आप) राजनीति कर रही है। गुप्ता ने कहा कि कृषि अधिनियम को लेकर भ्रामक प्रचार करने वाली आप सरकार आखिर दिल्ली के किसानों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है? आप ने अपने घोषणापत्र में भी कहा था कि सरकार में आने के बाद वह दिल्ली के किसानों को किसान का दर्जा देंगे लेकिन किसान का दर्जा देना तो दूर किसानों को दिल्ली सरकार किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं देती है।

दिल्ली के किसान के प्रति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के इस दोहरे रवैये को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस आप का जन्म एक किसान स्व. गजेन्द्र को पेड़ से लटका कर तड़पते हुए तालियां बजाते हुए हुआ हो वो किसानों के हित की बात सोच भी कैसे सकती है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के अंदर यही परिदृश्य दिखा है जब आप सांसद ने कृषि बिल को लेकर अमर्यादित व्यवहार किया, पूरे देश ने इस कृत्य को देखा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से लगातार किसानों के हित और विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए। वहीं कृषि अधिनियम के जरिए भी किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने का काम किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टिकट वितरण से संकेत, राजद का चरित्र जंगलराज वाला हीः सुशील मोदी

Thu Oct 8 , 2020
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद ने बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता और फरार अभियुक्त की पत्नियों तथा बाहुबली अनंत सिंह को पार्टी का टिकट देकर साबित कर दिया कि लालू-राबड़ी राज की दबंगई-कुशासन के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव का माफी मांगना बेमानी था। उन्होंने कहा कि राजद की पहली सूची के […]