देश

केरल : सीपीआईएम के मुख्यालय पर बम से हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में गुरुवार देर रात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बम (bomb) फेंके गए हैं. जानकारी के मुताबिक बम से हमला रात करीब 11.30 बजे हुआ. बम धमाके के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पार्टी के कई नेता मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.


इस हमले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एकेजी सेंटर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार एक व्यक्ति मौके से दूर जाने से पहले गेट के पास कुछ फेंक रहा है. ये विस्फोटक एकेजी सेंटर के हॉल के ठीक सामने वाले गेट के पास गिर गया. थोड़ी देर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनाई दी.

एकेजी सेंटर में ठहरे वामपंथी नेताओं ने कहा कि उन्होंने राजधानी के बीचोंबीच स्थित इमारत के बाहर जोरदार धमाका सुना. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें.

पुलिस के मुताबिक ये घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. गनीमत रही कि हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ. लेकिन घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है. इसकी बारीकी से जांच पड़ताल करवाई जाएगी. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

Neeraj Chopra ने डायमंड लीग में तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 89.94 मीटर दूर तक फेंका भाला

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्‍ली । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपने मेहनत से कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. हाल ही में हुए पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट (Pavo Nurmi Athletics Meet) में रजत पदक जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Record) स्थापित […]