बड़ी खबर

केरल के चीफ जस्टिस एस. मनिकुमार पर हमले का प्रयास करने वाला गिरफ्तार


कोच्चि । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) एस. मनिकुमार (S. Manikumar) पर हमले का प्रयास करने वाले शख्स को (To the Person who Attempted Assault) पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया (Arrested) । चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश तब हुई जब वे हवाई अड्डे से शहर की तरफ वापस आ रहे थे।


जस्टिस एस मनिकुमार की कार जब केरल उच्च न्यायालय की इमारत से लगभग 2 किमी दूर गोश्री पुल के पास ही थी तो हमलावर ने मुख्य न्यायाधीश के वाहन के सामने छलांग लगा दी और अपशब्द कहे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमलावर की पहचान तिजो के रूप में हुई है। तिजो इडुक्की जिले का रहने वाला है।

हालांकि पुलिस को हमलावर के असली मकसद पता नहीं लगा है, वहीं पुलिस पता कर रही है कि शख्स का कोई मामला उच्च न्यायालय में लंबित तो नहीं जिसमें वो पक्षकार है। हालांकि इस बात की पुष्टि हुई कि हमलावर हमले के वक्त नशे में था। बता दें कि हमले के बाद मुख्य न्यायाधीश एस मनिकुमार के सुरक्षागार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया।

बता दें कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 308 गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास से संबंधित है। पुलिस ने आरोपी को वायटिला इलाके से गिरफ्त में लिया । आरोप के मुताबिक आरोपी ने नशे की हालत में जस्टिस एस मनिकुमार के काफिले को रोकने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मी के साथ झगड़ा भी किया। मुख्य न्यायाधीश एस मनिकुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वो 2006 में मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे, वहीं अक्टूबर 2019 में उन्हें केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

Share:

Next Post

एयरटेल ने खत्म किया सबसे सस्ता मंथली प्लान

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्ली: एयरटेल (Airtel) ने कुछ राज्यों में अपने न्यूनतम रिचार्ज (minimum recharge) मोबाइल प्लान्स को महंगा कर दिया है. हरियाणा और ओडिशा में न्यूनतम मासिक प्लान (minimum monthly plan) की कीमतों में 57 फीसदी की वृद्धि की गई है. अभी तक हरियाणा और ओडिशा में एयरटेल के मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये […]