इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

रेप की बढ़ती घटनाओं के बीच बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रेप की बढ़ती घटनाओं के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) के बेट और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रेप करने वाले दुष्कर्मियों (misdemeanors) के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी इसकी सजा मिलनी चाहिए. उनका ये बयान अब काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि आकाश विजयवर्गीय से पहले इंदौर से विधायक और शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की मंत्री उषा ठाकुर ने भी दु्ष्कर्मियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटकाने की मांग की थी. आकाश विजयवर्गीय ने मांग की है कि बलात्कारियों के साथ उनके माता -पिता को भी दो से तीन साल की सजा मिलनी चाहिए. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में कभी उन्हें मौका मिला तो वो इस कानून को बदल देंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने और बिगाड़ने में माता-पिता का अहम योगदान होता है.


आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों को केवल पैदा करके छोड़ देना ही माता-पिता की जिम्मेदारी नहीं है. अगर आपने उसे जन्म दिया है तो उसे जिम्मेदार व्यक्ति बने और देश दुनिया में आगे बढ़े. ये सब मां-बाप की जिम्मेदारी है. कई बार अभिभावक अपने सपनों को साकार करने के चक्कर में अपने बच्चों को ही अकेला छोड़ देते हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एमपी की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी दुष्कर्मियों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दुष्कर्मियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. उनके शव को चौराहे पर लटका के चील कौवे नोच-नोच कर खाने के लिए रख देना चाहिए. मानव अधिकार आयोग का मत सोचो, वो भाड़ में जाए.

Share:

Next Post

केरल के चीफ जस्टिस एस. मनिकुमार पर हमले का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

Mon Nov 21 , 2022
कोच्चि । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) एस. मनिकुमार (S. Manikumar) पर हमले का प्रयास करने वाले शख्स को (To the Person who Attempted Assault) पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया (Arrested) । चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश तब हुई जब वे हवाई अड्डे से शहर की तरफ वापस […]