बड़ी खबर व्‍यापार

खादी महोत्सवः खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 85 लाख के पार

लखनऊ। अवध शिल्प ग्राम में उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित ‘खादी महोत्सव-2021’ के पांचवे दिन तक लगभग 85.68 लाख रुपये के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हो चुकी है।

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अनुसार ‘आओ बनायें खादी, आओ अपनायें खादी’ विषय पर आयोजित खादी महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश व दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, बंगाल, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों के खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों के द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। प्रदर्शनी में लगभग 119 स्टाल उद्यमियों को निःशुल्क उपलब्ध कराये गये हैं।


प्रदर्शनी में क्षेत्रीय गांधी आश्रम लखनऊ एवं बाराबंकी द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के सूती, ऊनी, पॉली-खादी, रेशम के सूट, चादर, रजाई-गद्दे आदि वस्तुएं उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी में आए आगंतुकां द्वारा भारी मात्रा में खरीदारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के रत्न, रुद्राक्ष, यंत्र, मोती की माला, मिट्टी के बर्तन तथा हर्बल उत्पाद आदि भी उपलब्ध हैं।

प्रदर्शनी में राजस्थान, गुजरात, वाराणसी, उत्तराखण्ड एवं बिहार राज्यों से भी उद्यमी शामिल हुए हैं, जो अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कम्बल एवं जैकेट, वाराणसी के रेशम एवं सिल्क की साड़ी तथा गुजरात के हस्तशिल्प कला से निर्मित उत्पाद भी प्रर्दशनी के मुख्य आकर्षण हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना की मार, 11 साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंची सोने की मांग

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में सोने की मांग पिछले 11 सालों की तुलना में सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक, 2020 में सोने की मांग में 35 फीसदी तक की कमी आई है। कोरोना महामारी वाले साल 2020 में भारत में सोने की कुल मांग 446.4 टन रही, […]