ज़रा हटके देश

बच्चे ने अपने खिलौने वाली ट्रैक्टर से JCB को खींचा, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (social media) पर बच्चों से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. क्रिएटिव होने के कारण ऐसे वीडियो (Video) ज्यादा पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक छोटे से बच्चे (Children) को अपने खिलौने वाली ट्रैक्टर (toy tractor) से एक बड़ी JCB को खींचते देखा जा सकता है.

दरअसल इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक छोटे लड़के का अपने छोटे ट्रैक्टर के साथ मिट्टी की सड़क पर फंसे एक JCB को बाहर निकालने की कोशिश करते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा कि ‘यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे महिंद्रा ट्रैक्टर के खिलौने के साथ आजमाता है तो कृपया याद रखें कि यह माता-पिता की देखरेख में सावधानी से करें.’

फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 21 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर्स का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर दिख रही खुशी और संतुष्टि काफी क्यूट लग रही है. एक अन्य यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है. उनका कहना है कि इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि बच्चे ने इसे काफी एन्जॉय किया है.

Share:

Next Post

IND vs SA: विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतते ही रचेंगे इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले होंगे पहले भारतीय कप्तान

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया का इरादा दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह करने का है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में आज तक टेस्ट श्रृंखला जीतने में नाकाम रही है। लेकिन इस बार विराट कोहली अपनी कप्तानी में इतिहास रचना चाहेंगे। भारत इस दौरे पर […]