क्राइम

कर्नाटक में 8 साल के बच्चे का अपहरण कर, फिरौती में 17 करोड़ की बिटकॉइन की मांग

बेल्तांगढी। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में उजियार इलाके से एक 8 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया और किडनैप करने वालों ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की। रविवार को दक्षिण कन्नड़ एसपी बीएम लक्ष्मीप्रसाद ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ये मामला 17 दिसंबर का है, जब 8 साल का अनुभव अपने दादा के साथ घर से बाहर टहलने के लिए गया था। इसी दौरान कार में सवार होकर आए 4 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की।

बीएम लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि घटना वाले दिन बच्चे के दादा ने जो कि एक रिटायर्ड सैनिक हैं, उन्होंने बच्चे के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किडनैपर्स ने उनसे 100 बिटकॉइन (वर्चुअल करेंसी) खरीद कर देने के लिए कहा इतने बिटकॉइन की कीमत करीब 17 करोड़ बैठती है। बाद में उन्होंने इस राशि को 10 करोड़ कर दिया, लेकिन आखिर में वो 25 लाख रुपए देने के लिए भी राजी हो गए।

पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद 19 दिसंबर तक पुलिसवालों ने इस किडनैपिंग में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया है कि बच्चे को उन्होंने कोलार जिले से जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता एक स्थानीय बिजनेसमैन है और इस बात को अपहरणकर्ता अच्छे से जानते थे, इसीलिए उन्होंने बिटकॉइन की खरीब के लिए कहा था। इसका उन्होंने पूरा तरीका भी बताया था। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए गठित की गई स्पेशल टीम ने फिरौती संदेश भेजने वाले मोबाइल के सिग्नल के जरिए अपहरणकर्ताओं को पकड़ा। देर रात कर्नाटक हासन जिले में इन सिग्नल्स को ट्रैक किया गया था।

Share:

Next Post

किशनगढ़ से सूरत के लिए सोमवार से शुरु होगी नई हवाई सेवा

Sun Dec 20 , 2020
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में किशनगढ़ हवाई अड्डे से सोमवार से गुजरात के सूरत के लिये नई हवाई सेवा शुरू होगी। गोडावत समूह स्टार एयर कम्पनी के अबूसूफियान चौधरी के अनुसार किशनगढ़-सूरत हवाई सेवा का समारोहपूर्वक दोपहर डेढ़ बजे स्वागत किया जायेगा। समारोह किशनगढ़ हवाई अड्डा परिसर पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह […]