इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ढाबे पर ज्वेलरी बेचने का सौदा करते हुए पकड़ाया हत्यारा पिता

 

बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद दो बार दादा- दादी से छीना शव…
पत्नी भी बनी आरोपी
इंदौर।  लिंबोदी (Limbodi) में सात साल के बेटे प्रतीक की हत्या (Murder) करने वाले पिता शशिपाल पिता रामप्रसाद मुंडे को पुलिस (Police) ने मोरटक्का (Mortakka) के ढाबे (Dhaba) से पकड़ा। उसका कहना है कि तीसरी पत्नी ( Wife) ममता उर्फ पायल की दीवानगी उसके सिर पर चढ़ी थी, जिसके चलते उसके कहने पर पहली पत्नी के बेटे (Son) की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी तीसरी पत्नी को भी मामले में आरोपी बनाया है।


कल तडक़े प्रतीक की हत्या के बाद शशिपाल जींस और लोवर में बाइक से सनावद की ओर भाग गया था। इससे पहले उसने घर में रखे गहने चुरा लिए थे। वह सनावद (Sanawad) मोरटक्का के पास एक ढाबे पर ज्वेलरी (Jewellery) बेचने की बात कर रहा थ। इस बीच इंदौर पुलिस (Indore Police) ने उसकी तलाश के पोस्टर इंदौर से लेकर खंडवा तक लगवा दिए थे। ढाबे वाले ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी तो मोरटक्का पुलिस ने उसे वहीं पकड़ लिया और इंदौर पुलिस को सौंपा। पूछताछ में शशिपाल ने पुलिस को बताया कि वह तीसरी पत्नी के प्यार में पागल हो गया था। वह जैसा बोलती थी वह वैसा ही करता था। उसने बॉथरूम से लेकर बेडरूम तक उसके फोटो-पोस्टर लगा रखे थे। उधर प्रतीक के पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके दादा-दादी को शव सौंपा तो उसके नाना के परिवार के लोग हंगामा करने लगे। एक बार तो उसका शव छीनते हुए थाने ले गए। यहां से पुलिस ने शव दादा-दादी को दिया तो दोबारा छीनकर ले जाने लगे।


पत्नी का इतना दीवाना कि बेडरूम और बॉथरूम में भी लगा रखे थे फोटो
मासूम बच्चे की जान लेने वाला हैवान पिता तीसरी पायल का इतना दीवाना था कि उसने अपने बॉथरूम, बेडरूम यहां तक कि दीवारों पर भी उसके फोटो चिपका रखे थे। पायल को जब पुलिस ने पकड़ा तो खुद को निर्दोष बताते हुए कहने लगी कि इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share:

Next Post

आखिर क्यों गूगल के CEO को वैक्सीन सर्टिफिकेट की रखनी पड़ती है हार्डकॉपी? केंद्रीय मंत्री ने बताई वजह

Tue May 16 , 2023
शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शिमला में एक रोजगार मेला में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अब तक 2,88,000 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने पर भी बात की। उन्होंने […]