विदेश

रूस पहुंचे किम जोंग-उन, उधर उत्तर कोरिया ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल

मॉस्को। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong Un) इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री (prime minister of japan) ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें उत्तर कोरिया द्वारा एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की सूचना दी गई है। पीएमओ ऑफ जापान की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया, ‘उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।’ फिलहाल, इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। जापान (Japan) के तट रक्षकों ने बताया कि उत्तर कोरिया की तरफ से दो मिसाइलें दागी गई, जो समुद्र में जाकर गिरी।


यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। इसी महीने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। ऐसा बताया गया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के विरोध में ऐसा किया था। इससे पहले अगस्त में भी उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने का दावा किया था। जुलाई में भी जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा पीले सागर में कई क्रूज मिसाइले दागने का दावा किया था।

उत्तर कोरिया ने साल 2017 में परमाणु मिसाइल कार्यक्रम पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इस साल कई मिसाइलें लॉन्च की है। साल 2022 की शुरुआत के बाद से लगभग 100 मिसाइल लॉन्च की गईं।

Share:

Next Post

दक्षिण कन्नड़ में 700 ईसा पूर्व की टेराकोटा की 8 मूर्तियां मिलीं, देवी मां की मूर्ति सहित यह सामान बरामद

Wed Sep 13 , 2023
नई दिल्ली। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में 700 ईसा पूर्व की टेराकोटा शिल्प की आठ मूर्तियां मिली हैं। मुडु कोनाजे में मेगालिथिक डोलमेन साइट में हाल ही में किए गए पुरातात्विक अन्वेषणों में ये मूर्तियां मिली हैं। पुरातत्व विभाग के सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर टी मुरुगेशी ने कहा कि मूर्तियां 800-700 ईसा पूर्व की हो […]