मनोरंजन

Cancer Treatment के बीच पहली बार सामने आई Kirron Kher

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर (Kirron Kher) का इन दिनों कैंसर (Cancer) का इलाज (Treatment) चल रहा है. नवंबर में किरण खेर (Kirron Kher) के हाथ में फ्रैक्चर (Hand fracture) आया था, Treatment के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा Multiple myeloma (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी है. बीते काफी वक्त से किरण खेर (Kirron Kher) की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी लेकिन हाल ही में जब वह कोविड वैक्सीन(Corona Vaccine) की दूसरी डोज (Second Dose) लेने नानावटी अस्पताल पहुंचीं तो उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं.



कैंसर से लड़ रहीं किरण खेर (Kirron Kher) के चेहरे पर अब पहले जैसी रौनक नहीं है और खुले बालों में वह पहले से काफी अलग नजर आ रही हैं. किरण (Kirron Kher) के चेहरे पर हल्की स्वैलिंग भी साफ देखी जा सकती है. फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनकी ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें किरण व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं.
किरण (Kirron Kher) के बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और उन्होंने सफेद रंग का मास्क लगाया हुआ है. किरण (Kirron Kher) के साथ यहां पर उनकी सास भी दिखाई पड़ीं. किरण खेर के साथ-साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी वैक्सीनेशन कराया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि हाल ही में जब वैक्सीनेशन के लिए अनुपम अस्पताल पहुंचे तो ये खबर वायरल हो गई थी कि किरण खेर (Kirron Kher) का निधन हो गया है.
अनुपम खेर (Kirron Kher) ने ट्वीट करके इस बारे में सफाई दी और बताया कि उनकी पत्नी की सेहत अब पहले से बेहतर है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार हैं. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी नेगेटिव खबरें ना फैलाएं. शुक्रिया. सुरक्षित रहें.’

Share:

Next Post

आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना ने दिए जांच के आदेश

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली । भारत के इकलौते विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर शनिवार को तड़के आग लगने की मामूली घटना हुई लेकिन ड्यूटी पर तैनात क्रू की त्वरित कार्रवाई से उस पर काबू पा लिया गया। जहाज पर तैनात सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। नौसेना (Navy) ने घटना की […]