खेल बड़ी खबर

KKR vs MI IPL-2021 : आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने छीनी जीत, कोलकाता को 9 रन से हराया


चेन्नई। KKR vs MI IPL-2021: मुंबई इंडियंस Mumbai Indians (MI) ने सीजन का अपना पहला मैच जीत लिया है। पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी। IPL 2021 सीजन के 5वें मैच में मुंबई (Mumbai) ने कोलकाता नाइट राइडर्स Kolkata Knight Riders (KKR) को 10 रन से हराया। मुंबई के लिए राहुल चाहर (Rahul chahar) ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। KKR के ओपनर (KKR opener) नीतीश राणा (Nitish Rana) ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। वे सीजन के 2 मैच में 137 रन बनाकर टॉप स्कोरर (Top Scorer) बन गए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 152 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में कोलकाता टीम 7 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 47 बॉल पर सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 24 बॉल पर 33 रन बनाए। मुंबई टीम हमेशा ही कोलकाता पर भारी रही है। उसने अब तक KKR के खिलाफ 28 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 22 जीते और 6 हारे हैं। पिछले 13 मैच में कोलकाता के खिलाफ मुंबई की यह 12वीं जीत है।

कोलकाता की पारी
कोलकाता टीम की शुरुआत तेज रही। टीम ने 7 ओवर में 50 रन पूरे किए। KKR को पहला झटका 72 के स्कोर पर लगा। ओपनर शुभमन गिल 24 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। राहुल चाहर की बॉल पर पोलार्ड ने उनका कैच लिया। KKR 12 रन ही जोड़ सकी थी कि राहुल ने दूसरा झटका दिया। पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर आउट हुए। चाहर की बॉल पर विकेटकीपर डिकॉक ने उनका कैच लपका। KKR ने 104 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया।


यहां से टीम संभल नहीं सकी और 122 रन तक आते-आते टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। राहुल ने यहां अपने 4 ओवर पूरे किए, जिसमें 27 रन देकर कोलकाता टीम के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। राहुल ने KKR का मिडिल ऑर्डर ढहाने का काम किया। कोलकाता टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 31 रन की जरूरत थी। इस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मौजूद थे, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

मुंबई की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इडियंस ने 20 ओवर में 152 रन बना सकी। उसकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।हार्दिक और क्रुणाल ने 15-15 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 5 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। कप्तान ओएन मोर्गन ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। मुंबई की प्लेइंग-11 में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई।

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 10 रन पर पहला विकेट गंवाया। सीजन का पहला मैच खेल रहे ओपनर क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें कैच आउट कराया। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर 76 रन की पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार ने 99 मीटर का छक्का लगाकर 33 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके IPL करियर का 12वां अर्धशतक रहा। वे 36 बॉल पर 56 रन बनाकर शाकिब की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके जड़े। मुंबई टीम 2 रन जोड़ सकी थी कि 88 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।

पैट कमिंस ने ईशान किशन (1 रन) को कैच आउट कराया। मुंबई टीम 115 रन पर चौथा विकेट गंवाया। रोहित चौथे विकेट के लिए हार्दिक के साथ 27 रन ही जोड़ सके थे कि पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम 8 रन ही जोड़ सकी थी कि हार्दिक भी पवेलियन लौट गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें मैच में अपना पहला शिकार बनाया। आखिरी 5 ओवर में कोलकाता टीम के तेज गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की। उनके आगे मुंबई टीम ने आखिरी 37 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए।

कोलकाता और मुंबई में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
कोलकाता की प्लेइंग-11 में कप्तान मोर्गन के अलावा विदेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस शामिल हैं। वहीं, मुंबई में क्रिस लिन की जगह क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई है। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन और ट्रेंट बोल्ट विदेशी प्लेयर्स हैं।

चेपॉक की चुनौती
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पहले बल्लेबाज़ी करने वालों पर हमेशा से मेहरबान रही है, आंकड़ों में समझें तो इस मैदान पर अब तक कुल 59 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

दोनों टीमें
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता: ओएन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।

Share:

Next Post

प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. भीमराव अबेडकर

Wed Apr 14 , 2021
-लाल सिंह आर्य -14 अप्रैल: अवतरण दिवस पर विशेष लेख श्रद्वेय डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर एक प्रखर राष्ट्रवादी एवं समतामूलक राष्ट्र के नायक के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। भारत भूमि पर जिन नायकों के पराक्रम के बारे में पढ़ते-सुनते आए हैं, उनमें एक डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रमुख नायकों में हैं। हमारा भारतीय समाज […]