खेल

KL Rahul कर सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिेकट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देगा। बीते कुछ महीनों से कई भारतीय खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। विराट कोहली टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगें जिसकी घोषणा वह पहले कर चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई को जल्द ही उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा करनी होगी। विराट द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा टी-20 का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।


राहुल का कप्तानी करना तय
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में राहुल को कप्तानी करना तय है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी, यह कोई रहस्य नहीं है, राहुल टी-20 टीम के अहम सदस्य हैं उनका नेतृत्व करना लगभग तय है। 

टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज इसी महीने खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में होगा। वहीं, 21 नवंबर को तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के दरम्यान कोलकाता में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

Share:

Next Post

Apple iPhones और Apple Watch बन सकते हैं खास, कार क्रैश डिटेक्शन फीचर शामिल करने पर विचार

Tue Nov 2 , 2021
नई दिल्ली। टेकनोलॉजी के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple अपने iPhones और Apple Watch series में एक नया फीचर जोड़ने पर विचार कर रही है, जो कार दुर्घटना का पता लगा सके और दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन मदद पाने के लिए ऑटो-डायल 911 कर सके। वॉल स्ट्रीट जर्नल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। […]