टेक्‍नोलॉजी

Apple iPhones और Apple Watch बन सकते हैं खास, कार क्रैश डिटेक्शन फीचर शामिल करने पर विचार

नई दिल्ली। टेकनोलॉजी के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple अपने iPhones और Apple Watch series में एक नया फीचर जोड़ने पर विचार कर रही है, जो कार दुर्घटना का पता लगा सके और दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन मदद पाने के लिए ऑटो-डायल 911 कर सके। वॉल स्ट्रीट जर्नल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। नया ‘क्रैश डिटेक्शन’ फीचर अगले साल तक Apple वॉच और iPhones में आ सकता है।

इस फीचर की टेस्टिंग जारी
क्रैश डिटेक्शन फीचर गुरुत्वाकर्षण में किसी भी अचानक बढ़ोतरी या कार दुर्घटना के दौरान पैदा होने वाले ‘g’ फोर्स को महसूस करके काम करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple पिछले एक साल से iPhone और Apple वॉच के मौजूदा यूजर्स से गुमनाम रूप से डेटा एकत्र करके इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। Apple के उपकरणों ने पहले ही 10 मिलियन (एक करोड़) से ज्यादा संदिग्ध वाहन प्रभावों का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है। इनमें से 50,000 से ज्यादा मामलों में आपातकालीन सहायता के लिए 911 पर ऑटो-डायल करना शामिल है।


क्रैश-डिटेक्शन एल्गोरिदम पर काम
रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि टेक कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार, वह 911 कॉल डेटा का इस्तेमाल अपने क्रैश-डिटेक्शन एल्गोरिदम की सटीकता में सुधार करने के लिए कर रही है। क्योंकि एक आपातकालीन कॉल एपल को और अधिक विश्वास दिलाता है कि यह वास्तव में एक कार दुर्घटना है जिसे उसके उपकरणों ने महसूस किया था।

इन मॉडल्स में मिल सकता है यह फीचर
एपल संभवतः साल 2022 में अपने iOS 16 और watchOS 9 अपडेट के हिस्से के रूप में इस फीचर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि “नया फीचर का समय बदल सकता है, या Apple इसे लॉन्च नहीं करने का विकल्प चुन सकता है।”

ऐसे करता है काम
क्रैश डिटेक्शन फीचर एपल वॉच की मौजूदा फॉल डिटेक्शन क्षमता के समान है, जिसे पहली बार इसकी वॉच सीरीज 4 में जोड़ा गया था। यह फीचर अचानक गिरने पर एक्टिव हो जाता है और काम करने लगता है, और अगर पीड़ित गिरने के एक मिनट के अंदर अलर्ट को खारिज नहीं करता है, तो यह ऑटोमैटिक रूप से आपातकालीन सेवाओं को कॉल करता है। इसके अलावा, यह व्यक्ति के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को एक टेक्स्ट मैसेज के साथ सूचित करता है, यदि वह जानकारी पहले भरी गई है तो। डिवाइस गिरने के समय घड़ी के लोकेशन का मैप भी भेजता है।

Share:

Next Post

शहर में सडक़ों की खुदाई के कारण कई क्षेत्रों में बढ़ गया वायु प्रदूषण

Tue Nov 2 , 2021
पेंचवर्क से लेकर सफाई कार्य में ढिलाई के चलते दरोगाओं पर गिरी गाज… सडक़ सुरक्षा समिति की आज बैठक भी इंदौर। शहर में ध्वनि प्रदूषण (noise pollution) तो अधिक है ही, क्योंकि सडक़ों पर वाहनों की तादाद लगातार बढ़ रही है और अभी दीपावली (Diwali) के मद्देनजर तो सभी जगह यातायात जाम की स्थिति रहती […]