मनोरंजन

तड़प के प्रीमियर में आथिया के साथ दिखे KL Rahul, जल्‍द बनेंगें सुनील शेट्टी के दामाद?

नई दिल्‍ली. सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Actress Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल के सीक्रेट अफेयर से पर्दा हट चुका है. दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी थी पर अब दुनिया के सामने आथिया के लिए केएल राहुल का इजहार-ए-मोहब्बत सामने आ चुका है. बुधवार को फिल्म तड़प के प्रीमियर पर दोनों पहली बार मीडिया के सामने साथ नजर आए. आथिया और केएल राहुल(KL Rahul) को एक साथ स्टेज पर देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए लाइन लग गई थी.



अथ‍िया केएल राहुल का हाथ पकड़े स्टेज पर पहुंचीं और उन्होंने पैपराजी को कई स्माइल‍िंग पोज दिए. इस दौरान दोनों सेलेब्स के चेहरे पर खुशी नजर आई, मानो वे एक-दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थामना चाहते हैं. प्रीमियर में अथ‍िया के पापा सुनील शेट्टी और मां माणा शेट्टी भी शामिल हुईं. अथ‍िया का पूरा पर‍िवार केएल राहुल के साथ फोटोज देते नजर आए. अथ‍िया के भाई अहान शेट्टी के फिल्म प्रीमियर में केएल राहुल की मौजूदगी बड़ी बात है.

अथ‍िया के बर्थडे पर केएल राहुल ने ऑफ‍िश‍ियल किया रिलेशन
हाल ही में 5 नवंबर को अथ‍िया के बर्थडे पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियल मुहर लगाई थी. उन्होंने अथ‍िया के साथ क्यूट फोटो शेयर किया और हार्ट इमोजी के साथ लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मेरी ❤️ @athiyashetty.’ उनके इस पोस्ट ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. लोगों ने केएल राहुल के इस पोस्ट पर अथ‍िया को बर्थडे विश भी किया और कपल को बधाई भी थी.

जब इंग्लैंड में साथ नजर आए अथ‍िया-केएल राहुल
अथ‍िया और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जुलाई में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के समय अथ‍िया भी केएल राहुल के साथ नजर आई थीं. रिपोर्ट्स थे कि केएल राहुल ने BCCI में सबमिट किए डॉक्यूमेंट्स में अथ‍िया को अपना पार्टनर बताया है. वहीं सुनील शेट्टी से जब दोनों के रिलेशन पर पूछा गया तो उन्होंने इसपर जवाब तो नहीं दिया पर इनकार भी नहीं किया. और अब केएल राहुल और अथ‍िया के रिलेशन के ओपन होने के बाद, लगता है सुनील को बेटी के रिश्ते से आपत्ती नहीं थी, बस वे सही समय का इंतजार कर रहे थे.

Share:

Next Post

चीन के खिलाफ सड़क पर उतरे पाकिस्तानी? सवाल पूछने पर भड़के चीनी प्रवक्ता

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली। चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट यानी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) (China-Pakistan Economic Corridor (CPEC)) को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहे हैं। पिछले हफ्ते एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान (Pakistan) के ग्वादर बंदरगाह (Gwadar Port) के तट पर चीनी ट्रॉलरों को मछली पकड़ने के खास अधिकार दिए […]