उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रेलवे स्टेशन पर फिर ऑटो चालक को चाकू मारे

  • 9 दिन पूर्व जिसे चाकू मारे थे उस पर फिर आज हमला किया- स्टेशन के बाहर बढ़ रही गुंडागर्दी

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों द्वारा आए दिन अराजकता की स्थिति बनाई जाती है और हर दिन विवाद होते हैं। आज सुबह फिर ऑटो चालक पर चाकुओं से हमला हो गया। 9 दिन पहले इसी ऑटो चालक पर दो बदमाशों ने हमला किया था और ठीक होकर आज सुबह स्टेशन पर आया तो तीन लोगों ने फिर उसे घायल कर दिया। पूरा स्टेशन परिसर ऑटो चालकों के कब्जे में रहता है और अधिकांश ऑटो चालक अपराधिक रिकार्डधारी हैं जिनका पुलिस द्वारा वैरिफिकेशन नहीं किया जाता। जीआरपी थानाप्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि नीलगंगा जबरन कॉलोनी में रहने वाला सूरज पिता मोहनलाल मीणा उर्फ बारीक ऑटो रिक्शा चलाता है और रेलवे स्टेशन से ऑटो संचालित करता है। उसका पूर्व से अपराधिक रिकार्ड है। आज सुबह 7 बजे जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुँचा तो उस पर जावेद, आसिफ और सौरभ ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहाँ से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि सूरज पर 9 दिन पहले दो बदमाशों ने स्टेशन पर हमला किया था और पुलिस अभिरक्षा में उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज सुबह जब वह स्टेशन पर आया तो दूसरे लोगों ने उस पर फिर से हमला कर दिया। चाकूबाजी होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।



पुलिस मौके पर आई और घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया। सूरज ने बताया कि वह पत्नी को लेने के लिए भोपाल जा रहा था और ट्रेन का इंतजार करते समय उसी समय पर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आज सुबह हमला करने वालों का विवाद होटल में यात्री ले जाने के कमीशन का विवाद घायल से चल रहा है और इसी विवाद के चलते उस पर हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार दूसरी बात यह भी सामने आई है कि रेलवे स्टेशन के तीनों स्टेशनों पर अपराधियों द्वारा ऑटो रिक्शा वालों को संरक्षण दे रखा है जिसके चलते गैंग में काम चल रहा है और आए दिन यहां मारपीट और विवाद की स्थिति बनती है, वहीं ऑटो चालक यात्रियों के साथ भी बदतमीजी से बात करते हैं और यात्री को देखते ही अधिक राशि की मांग करते हैं और नहीं देने पर गाली-गलौज भी करते हैं। देवासगेट, नीलगंगा और जीआरपी थाना पुलिस ऑटो चालकों की खबर नहीं ले रही है और यहाँ पर लगातार अपराधिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। आज सुबह जिस पर दोबारा हमला हुआ, उक्त ऑटो चालक भी आदतन अपराधी है और उस पर प्राणघातक हमले सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को ऑटो चालकों के चारित्रिक प्रमाण पत्र जारी कर अपराधिक छबि वाले ऑटो चालकों को स्टेशन परिसर से खदेडऩा चाहिए। कुछ साल पहले रेलवे स्टेशन से ऑटो चालक गुजरात के दंपत्ति को अपने साथ ले गया था और मारपीट कर महिला के साथ कुकर्म किया था। आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए स्टेशन परिसर पर स्वच्छ छबि वाले ऑटो चालकों को काम करने देने परमिशन देना चाहिए।

जीआरपी पुलिस की निष्क्रियता
रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में दिनभर में असामाजिक तत्वों का मजमा लगा रहता है जिसमें अधिकांश ऑटो चालक हैं और वे परिसर में अनैतिक गतिविधियाँ करते रहते हैं लेकिन जीआरपी थाना पुलिस के जवान कार्यालय में ही बैठे रहते हैं और स्टेशन की व्यवस्था सुधारने के प्रयास नहीं करते, इस वजह से यहाँ आए दिन इस तरह की अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। आज सुबह इस बारे में एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा कि स्टेशन परिसर में इस तरह की अराजकता की जानकारी मिली है और आज ही थानाप्रभारी को कार्रवाई के आदेश देता हूँ।

Share:

Next Post

गरीबों और आदिवासियों की जिंदगी बदलने का अभियान चलाएंगे

Sun Dec 5 , 2021
मुख्यमंत्री का ऐलान जननायकों के स्मारक बनाए जाएँगे भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे जननायक टंट्या मामा ने शोषण और अन्याय के खिलाफ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महती भूमिका निभाते हुए निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी। अंग्रेजों ने टंट्या मामा को पकडऩे के […]