जीवनशैली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

2 सितंबर 2020

1. एक पहाड़ ऐसा भी,भरा है जिसमें पानी।
रखवाला उसका तीर चलाए, याद दिला दे नानी।।

उत्तर. छत्ता और मधुमक्खी

2. रोज सवेरे समय पे आये,दिन में सबको राह दिखाए।
शाम होते ही सबके जैसे ,अपने घर को ओ चले जाए ।

उत्तर. सूरज

3. हल्दी के गोला रे भैया पीतल का लोटा,जो नई जाने इसको ओ बंदर का बेटा।

उत्तर. बेल का फल

उत्तर मिलेंगे – रात 10 बजे

Share:

Next Post

राज्यों की सहमति से चलाई जाएंगी और अधिक स्पेशल ट्रेन : रेल मंत्रालय

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली । रेल मंत्रालय ने कहा कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक मांग वाले मार्गों पर राज्यों की सहमति से और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए अहमदाबाद, वडोदरा […]