जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

जानियें: भोजन में ज्‍यादा नमक खाने के क्‍या नुकसान है

दोस्‍तों आज के युग में नई नई बीमारियां फैल रही है । हमारे शरीर का स्‍वास्‍थ्‍य रहना हमारे खान पान पर भी निर्भर करता है। नमक एक ऐसी चीज हैं जिसके बिना खाने का स्वाद बेस्वाद और फीका-फीका लगता है। लेकिन जैसे खाने में नमक की मात्रा कम ज्यादा होने पर मुंह का स्वाद बिगड़ सकता है ठीक ऐसे ही ये आपके सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है।

नमक में पाए जाने वाले एक मुख्य कंपोनेंट है सोडियम है। सोडियम खून में इलेक्ट्रोलाइट की सांद्रता को कम करता है और प्यास को बढ़ाता है। सोडियम का अधिक मात्रा में सेवन करने से उच्च रक्तचाप सहित वजन बढ़ने की समस्या होती है इसलिए हमेशा सीमित मात्रा में सोडियम का सेवन करना चाहिए।

1- विशेषज्ञों की मानें तो ज्‍यादा नमक हाई बीपी का कारण बनता है इसलिए अपने खाने में नमक कम डालें।
 ऐसी स्थिति में हाथ, पैर और चेहरे में सूजन हो जाती है।

2- शरीर में ज्यादा नमक की मात्रा से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं हो इसके लिए आप नमक की संतुलित मात्रा लेने के साथ भरपूर पानी पीएं।

3- आपको दिनभर में 2,300 मिलीग्राम ही नमक का सेवन करना चाहिए। यह मात्रा भी उन लोगों के लिए है जो ज्यादा नमक खाते हैं। जबकि रोज नमक की आदर्श मात्रा 1,500 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

4- अधिक नमक के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो जाते हैं। नमक का ज्यादा सेवन दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ा देता है। इसके साथ ही में ज्यादा नमक खाने से आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है।

Share:

Next Post

27वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए भाव

Thu Oct 29 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से इसकी कीमतें 40 डॉलर के आसपास बनी हुई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी […]