जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

जानिए सर्दियों में फल खाना ज्यादा फायदेमंद है या फिर जूस पीना?

नई दिल्ली (New Delhi)। शरीर (body) को एक्टिव और एकदम फिट (active and fit) रखने के लिए हर कोई अपनी दिनचर्या में फल को शामिल (include fruits daily routine) करते हैं. लेकिन कई बार ये सवाल आता है कि फल खाना ज्यादा फायदेमंद (eating fruits is more beneficial) होता है या फलों का जूस (Fruit Juice) पीना लाभदायक रहता है. इन दोनों में से आपको क्या चुनना चाहिए? फल स्वादिष्ट, ताज़ा और विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. आप उन्हें सीधे खा सकते हैं या जूस निकालकर भी पी सकते हैं।


फलों को मिक्स करके भी पिया जा सकता है. चाहे वह नींबू के रस के साथ फलों की चाट हो या थोड़े से सेंधा नमक के साथ एक गिलास मिक्स फलों का रस, लेकिन जब दोनों में से किसी एक को चुनने की बात आती है तो आपको किसे चुनना चाहिए? आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि दोनों में आपके शरीर के लिए क्या बेस्ट है।

साबुत फल खाने के फायदे
पूरे फल खाने से आपके शरीर को ढेर सारा फाइबर मिलता है, जो पाचन में सुधार और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. ताजे फलों को खाने से भी आपके शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स मिलते हैं. फल खाने से मोटापे और पुरानी बीमारियों का खतरा भी कम होता है. फलों और सब्जियों को खाने से शरीर को भरपूर आहार मिलता है. साथ ही फलों को खाने को वजन कम करने में भी मदद मिलती है. फलों में कैलोरी कम होती है और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक मात्रा में सेवन किए बिना आपको जल्दी से फ्रेश कर देती है. फल जो वजन घटाने में मदद कर सकते हैं उनमें जामुन, सेब, नाशपाती, खट्टे फल और अंगूर शामिल हैं।

फलों के रस के फायदे और नुकसान
फलों का रस एक या एक से अधिक फलों को मिक्स करके बनाया जाता है. यह फलों का सेवन करने का एक आसान तरीका हो सकता है. हालांकि, जूस में पूरे फल में पाए जाने वाले फाइबर की कमी होती है और पूरे फल के सभी पोषक तत्वों और एंटीऑक्सिडेंट को बरकरार नहीं रख पाता है. यह चीनी और कैलोरी में भी उच्च हो सकता है, खासकर यदि आप पैकेज्ड जूस पी रहे हैं।

क्या वजन घटाने के लिए जूस पीना चाहिए?
भले ही जूस पीने को ‘स्वस्थ’ के रूप में देखा जाता है, लेकिन ऐसा कोई दावा नही है कि जूस पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है. वजन घटाने के लिए फलों का रस बेस्ट ऑप्शन नहीं हो सकता है. साबुत फल खाने के बजाय जूस पीने से कुल मिलाकर अधिक कैलोरी की खपत हो सकती है. मदद करने के बजाय, यह वजन घटाने के लिए और अधिक कठिन बना सकता है. फल और फलों का रस दोनों स्वस्थ आहार का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, पूरे फलों को बेहतर ऑप्शन माना जाता है. अगर आप फलों का रस पीना चुनते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप बिना चीनी मिलाए ताजा रस चुनें।

Share:

Next Post

'एनिमल' की ओटीटी रिलीज पर लगेगी रोक? जानिए आखिर क्यों

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज (OTT release) पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई की। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और फिल्म के सह-निर्माता को समन जारी किया है। दरअसल, यह पूरा मामला कमाई के बंटवारे से जुड़ा है। कुछ समय पहले सिने1 स्टूडियो प्राइवेट लिमिनेट ने टी-सीरीज के […]