व्‍यापार

जानिए आज कौनसी कंपनी के शेयर भर सकते हैं आपकी जेब

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की संभावित जीत और बड़े स्टिमुलस पैकेज की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स गुरुवार को 700 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। आज इस सप्ताह के ट्रेड का आखिरी दिन है। ऐसे में कौन-कौन शेयर अच्छा परफॉर्म करेंगे इसके बारे में समझते हैं।

Dalmia Bharat: दूसरी तिमाही में कंपनी ने 232 करोड़ का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को मात्र 36 करोड़ का फायदा हुआ था। कंपनी के प्रॉफिट में 550 पर्सेंट का ग्रोथ हुआ है।

Adani Power: दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 2228 करोड़ रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3.9 करोड़ का फायदा हुआ था। रेवेन्यू भी 5915 करोड़ से बढ़कर 7749 करोड़ हो गया।

Berger paints:बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 13.55 प्रतिशत बढ़कर 221.05 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 194.66 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 1,742.55 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह क्रमश: 1,598.58 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का व्यय 1,471.97 करोड़ रुपये रहा।

Godrej Consumer: रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.66 प्रतिशत बढ़ गया। यह 458.02 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 413.88 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध बिक्री 2,893.86 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की इसी अवधि की 2,608.15 करोड़ रुपये की बिक्री से 10.95 प्रतिशत अधिक रही।

NTPC: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाईअड्डों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये गुरुवार को एनटीपीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एनटीपीसी की अनुषंगी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिये एएआई के हवाईअड्डों पर निशुल्क पर्याप्त भूखंड व छत पर जगह उपलब्ध कराई जायेगी। एएआई भारत में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन करता है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों का प्रबंधन निजी कंपनियों के पास है।

Reliance: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) ने 9,555 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस तरह रिलायंस की यह खुदरा इकाई पिछले दो माह में 47,265 करोड़ रुपये का निवेश हासिल कर चुकी है। कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि पीआईएफ 9,555 करोड़ रुपये के निवेश से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। पीआईएफ के निवेश के हिसाब से आरआरवीएल का मूल्यांकन 4.587 लाख करोड़ रुपये बैठता है। सऊदी अरब के सॉवरेन संपदा कोष का यह अंबानी की कंपनी में दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश से 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

Emami: एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 23.39 प्रतिशत बढ़कर 118.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारण स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता खंड में बढ़िया बिक्री है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की इसी तिमाही में उसे 95.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय साल भर पहले के 676.43 करोड़ रुपये से 9.79 प्रतिशत बढ़कर 742.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।

Share:

Next Post

देश का सबसे सस्ता फोन हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर

Fri Nov 6 , 2020
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के दौर में आप एक फोन की शुरुआती कीमत कितनी मान सकते हैं। देश में अभी तक का सबसे सस्ता फोन लॉन्च हुआ है। हालांकि इसको सुनकर के फ्रीडम 251 को दिमाग से बाहर निकाल दीजिएगा, क्योंकि वो एक स्मार्टफोन था। ये स्मार्टफोन तो नहीं है बल्कि एक फीचर फोन है […]