देश

क्यों जसवंत सिंह “अटल के हनुमान” बुलाये जाते थे, जानिए

नई दिल्ली। अटल काल में मंत्री और बीजेपी के लंबे समय के साथा जसवंत सिंह  ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह न केवल मंत्री रहे बल्कि संकट के समय ढाल बनकर सामने आए। उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी का हनुमान भी कहा जाता था। लंबी कद काठी और मुखर व्यक्तित्व वाले जसवंत सेना में भी सेवा दे चुके थे और इसके बाद राजनीति में आ गए। 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद भी भारत आर्थिक प्रतिबंधों के जाल में फंस गया था तब जसवंत सिंह ही आगे आए और उचित जवाब दिया।

​विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री रहे जसवंत
अटल सरकार में वह वित्त मंत्री और विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री के साथ कपड़ा मंत्री भी रहे। राजस्थान ने बाड़मेर जिले के एक गांव जसोल में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने सुदूर रेगिस्तान से दिल्ली तक का लंबा सफर तय किया। अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद वह सेना में चले गए और बाद में 1966 में राजनीति में आ गए।
1980 में पहुंचे राज्यसभा
1980 में पहली बार वह राज्यसभा गए और 1996 में अटल सरकार में वित्त मंत्री बने। बीजेपी की सरकार गिर गई और दो साल बाद जब फिर वाजपेयी की सरकार बनी तो उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। इस उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की बहुत कोशिश की। साल 2000 में उन्हें रक्षा मंत्री का कार्यभार दिया गया। साल 2002 में वह फिर से वित्त मंत्री बने।

कंधार कांड के बाद उठी उंगलियां
वाजपेयी सरकार में 24 दिसंबर 1999 को भारतीय एयरलाइन्स के विमान को आतंकियों ने हाइजैक कर लिया और IC-814 विमान को कंधार ले गए। यात्रियों को बचाने के लिए सरकार को तीन आतंकी छोड़ने पड़े थे। इन आतंकियों को लेकर जसवंत ही कंधार गए थे। विदेश मंत्री रहते हुए उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी।

बीजेपी से दो बार हुए बाहर
जसवंत ऐसे शख्स थे जो राजनीति में आने के बाद कोमा में जाने तक सक्रिय रहे। 2012 में उन्हें बीजेपी में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था हालांकि यूपीए कैंडिडेट के सामने उनकी हार हुई। उनकी किताब ‘जिन्ना- -इंडिया, पार्टिशन, इंडेपेंडेंस’ को लेकर भी वह विवादों में रहे। इसमें उन्होंने जिन्ना की तारीफ की थी। नेहरू-पटेल की आलोचना और जिन्ना की तारीफ की वजह से उन्हें पार्टी से 2009 में निकाल दिया गया। 2014 में उन्हें बाड़मेर से सांसद का टिकट तक नहीं मिला और उन्हें कर्नल सोनाराम के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

​बीजेपी में रहते हुए भी रही अलग सोच
जसवंत की राजनीति एकदम अलग थी। वह बीजेपी में जरूर थे लेकिन बाबरी प्रकरण पर कभी सामने नहीं आए। संसद पर हमले के बाद राजनीतिक पार्टियां चाहती थीं कि पाकिस्तान से युद्ध हो लेकिन इसे रोकने के लिए जसवंत ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

 

Share:

Next Post

दीपिका, सारा और श्रद्धा के जब्त मोबाइल खोलेंगे ड्रग्स से जुड़े राज

Sun Sep 27 , 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस की जांच में जुटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग को संतुष्टि नहीं होने पर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, करिश्मा […]